Sirmour: बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त दो को भेजा तीन महीने के लिए जेल, SP सिरमौर ने कहा कुछ ऐसा... ddnewsportal.com

Sirmour: बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त दो को भेजा तीन महीने के लिए जेल, SP सिरमौर ने कहा कुछ ऐसा...
हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे के खात्मे के लिए पूर्णतय: दृढ़ संकल्प है और इसी कड़ी में जिला सिरमौर, पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत जो आरोपीगण पकड़े जाने के बावज़ूद बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त पाए गए उनके विरुद्ध जिला सिरमौर पुलिस द्वारा PIT ND&PS Act (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drug and Phychotropic Substances Act) के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इस कड़ी में दो व्यक्तियों संजय कुमार उर्फ संजु पुत्र मंगत राम निवासी मकान नं0 304, वार्ड नं0 10 देवी नगर, तहसील पाँवटा साहिब, जिला सिरमौर तथा बब्ली उर्फ बेबी पत्नी सुरेश कुमार निवासी गाँव सलानी, डाकघर सैनवाला तहसील नाहन जिला सिरमौर के विरुद्ध नियमामनुसार रिपोर्ट तैयार करके उचित माद्यम से सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रेषित की गई थी। जिन उपरोक्त दोनों के प्रधिकृत अधिकारी से Detention के आदेश प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की गई।
बब्ली उर्फ बेबी को Detain करके 23 मार्च को 03 महीने के लिये आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन भेजा जा चुका है। संजय कुमार उर्फ संजू जो काफी समय से फरार चला आ रहा था, को भी Detain करके 08 अप्रैल को 03 महीने के लिये आदर्श केन्द्रीय कारागार नाहन भेज दिया गया है। भविष्य मे भी जिला सिरमौर पुलिस नशे के कारोबार को ध्वस्त करने की लिए कृत संकल्प है।