Sirmour: शिलाई में 2 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ एक गिरफ्तार, SIU नाहन की कार्रवाई में आरोपी से नकदी भी बरामद

Sirmour: शिलाई में 2 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ एक गिरफ्तार, SIU नाहन की कार्रवाई में आरोपी से नकदी भी बरामद
एसआईयू (SIU) नाहन जिला सिरमौर की पुलिस टीम ने चरस की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है मामला सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र का है। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति देसू राम निवासी गांव व डाकघर नैनीधार, तहसील
शिलाई, जिला सिरमौर का रहने वाला है तथा चरस बेचने का काम करता है। जिस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त व्यक्ति देसू राम के कब्जे से तलाशी के दौरान जामनी रेन शैलटर शिलाई के पास कुल 2 किलो 105 ग्राम चरस तथा भारतीय करंसी नोट कुल 39,700 रूपये बरामद करने में
सफलता प्राप्त की है। जिस आधार पर आरोपी देसू उपरोक्त को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध पुलिस थाना शिलाई में ND& PS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले में अन्वेषण जारी है। आज पुलिस ने आरोपी उपरोक्त को माननीय अदालत में पेश किया गया जहाँ से माननीय अदालत से अभियोग में गहन अनवेषण हेतु 05 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।