तीन दिन तक सीखे आग से बचाव के तरीके ddnewsportal.com

तीन दिन तक सीखे आग से बचाव के तरीके ddnewsportal.com

तीन दिन तक सीखे आग से बचाव के तरीके

सिक्योरिटी विषय के अंतर्गत दो स्कूलों के 92 विद्यार्थी विकट परिस्थितियों का सामना करने को हुए तैयार।

स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा बच्चों को विकट परिस्थितियों से निपटने को तैयार करने में भी बड़ा योगदान दे रही है। पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुवाला के 52 छात्रों और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाता मंडी के 40 विद्यार्थियों ने व्यवसायिक शिक्षा के तहत सिक्योरिटी विषय के अंतर्गत आग से बचाव के बारे में ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय कार्य प्रशिक्षण लिया। व्यवसायिक शिक्षक संतराम चौहान और नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी विषय के लगभग 92 छात्र व छात्राओं ने प्रशिक्षण को पूरा किया। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों ने आपदा के समय आग से निपटने के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। आग कितने प्रकार की होती है और आपदा के समय आग को किस प्रकार से बुझाया जाता है तथा आग को बुझाने के लिए किन-किन उपकरणों की जरूरत पढ़ती है इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

इसके अलावा कई अन्य गतिविधियों की विस्तार पूर्वक प्रैक्टिकल तरीके से जानकारी हासिल की। पांवटा अग्निशमन कार्यालय के सीनियर ऑफिसर राजकुमार और उनकी टीम ने विभिन्न आग से संबंधित आपदाओं के बारे में छात्र- छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि बच्चों ने यहां पर 3 दिनों के दौरान विद्यार्थियों ने आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार से उस परिस्थिति में कार्य करना है तथा किस प्रकार जान-माल सुरक्षा करनी है। इस दौरान सभी छात्रों में काफी दिलचस्पी और उत्साह देखने को मिला। शिक्षक संतराम चौहान और नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन होता रहेगा जिससे देश के भावी भविष्य को आपदा जैसी कठिन परिस्थितियों से लड़ने और बचाव की संपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है और ऐसे समय में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस विकट परिस्थितियों से डटकर मुकाबला करने में सक्षम बनते है।