Crime: पुलिस ने चिट्टे के साथ दबोचे दो युवक ddnewsportal.com

Crime: पुलिस ने चिट्टे के साथ दबोचे दो युवक  ddnewsportal.com

Crime: पुलिस ने चिट्टे के साथ दबोचे दो युवक

टैक्सी कार चालक की सीट के नीचे से बरामद हुई नशे की बड़ी खेप

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की स्वारघाट पुलिस ने चिट्टे की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। एसएचओ बलबीर सिंह की अगुवाई में नैशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर आरटीओ बैरियर स्वारघाट के समीप लगाए नाके के दौरान 2 युवकों से 33.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी युवकों की पहचान राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र पूर्ण चंद (29) गांव रेरी और रामलाल

उर्फ मिंटू (44) पुत्र परसराम निवासी गांव मसगाह, तहसील व थाना भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना स्वारघाट के एसएचओ बलबीर सिंह व उनकी टीम ने स्वारघाट के आरटीओ बैरियर के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान दिल्ली से कुल्लू की तरफ जा रही एक टैक्सी नम्बर कार (एचपी 01के-5193) को चैकिंग के लिए रोका तो कार चालक की सीट के नीचे से प्लास्टिक बैग में चिट्टा बरामद हुआ जोकि तोलने पर 33.08 ग्राम निकला। एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।