Paonta Sahib: भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस पर हुए ये खास कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस पर हुए ये खास कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस पर हुए ये खास कार्यक्रम...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में रोवर्स और रेंजर्स ईकाई द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड का स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ल रहे। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। मंच का संचालन रेंजर प्रवेशिका और प्रीति के द्वारा किया गया। रॉवर लीडर प्रो. कल्याण राणा द्वारा समारोह में आए मुख्य अतिथि और अन्य अतिथिगणों के लिए स्वागत अभिभाषण प्रस्तुत किया गया। उसके पश्चात सभी अतिथियों को रोवर्स और रेंजर्स के स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया। रेंजर साक्षी ने स्थापना दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला और प्रवेशिका ने एकल नृत्य से ख़ूब प्रशंसा अर्जित की। महाविद्यालय की छात्रा अनन्या ने नशे की लत के दुष्प्रभाव पर अपना भाषण प्रस्तुत किया। रोवर्स और

रेंजर्स के स्वयं सेवकों द्वारा नशे के बुरी लत पर एक लघु नाटिका के माध्यम से एक संदेश देने की कोशिश की गई कि नशा एक जान लेवा आदत हैं। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डॉ विभव कुमार शुक्ल ने सभी स्वयं सेवकों को स्थापना दिवस की बधाई दी और इसके नियमों को जीवन में आत्मसात् करने की अपील की। कार्यक्रम के अगली कड़ी में रेंजर प्रवेशिका ने भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा संचालित निश्चय परियोजना के विषय में जानकारी दी जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करवाना हैं। इसके बाद महाविद्यालय के छात्रों द्वारा लेज़ी डांस प्रस्तुत किया जिसने सभी दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति पहाड़ी नाटी थी जिसे रोवर्स और रेंजर्स के स्वयं सेवकों द्वारा प्रस्तुत किया गया और नाटी पर सभी दर्शक थिरकने लगे। रेंजर लीडर प्रो प्रतिभा चौधरी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का धन्यवाद किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान प्रो दीपा चौहान, प्रो रविंद्र शर्मा, डॉ खतरी राम तोमर, डॉ किरण बाला, प्रो संदीप शर्मा, प्रो पंकज यादव, प्रो शीतल शर्मा, प्रो बहार सेना और अपर्णा गर्ग मौजूद रहे।