शिलाई: टटियाणा के लोगों ने उठाया पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा- ddnewsportal.com

शिलाई: टटियाणा के लोगों ने उठाया पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा- ddnewsportal.com

शिलाई: टटियाणा के लोगों ने उठाया पर्यावरण संरक्षण का जिम्मा 

ग्रामीणों ने सड़क किनारे और जंगल मे किया एक हजार पौधों का रोपण, आसपास की पंचायतों को भी लेनी चाहिए सीख।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टटियाणा के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे बड़ी पहल की है। बरसात के इस मौसम मे ग्रामीणो ने एक हजार पौधें रौपे है। यह पौधे सड़क किनारे और जंगल मे लगाये गये ताकि आने वाले समय मे पर्यावरण संतुलन बना रहे। ग्रामीण बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य एवं बीडीसी सदस्य सहित श्री महासू देवता मंदिर सेवा

समिति एवं प्रज्ञा सेवा समिति तथा नवयुवक मंडल, महिला मंडल, समस्त कर्मचारी वर्ग, एवं गांव के सभी नौजवान युवक और युवतियां इस अभियान मे शामिल हुए। समस्त ग्रामीणों ने यह फैसला लिया कि रविवार को सुबह 9:00 बजे पौधारोपण अभियान का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के द्वारा किया जाएगा। पौधारोपण अभियान गांव के समस्त बुद्धिजीवी एवं वरिष्ठ लोगों द्वारा विचार विमर्श करने के बाद इस अभियान का आयोजन किया गया। क्योंकि मंदिर निर्माण के लिए हमने बहुत सारी लकड़ियों का प्रयोग किया उसकी भरपाई के लिए गांव के समस्त लोगों ने यह फैसला लिया कि

हम कम से कम हजार पौधे का रोपण सड़क के किनारे और जंगल के आसपास जहां पर भी जगह खाली है उसमें करेंगे। क्योंकि जंगल से हमें काफी कुछ मिलता है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम अपने जंगलों की रक्षा करने के लिए आगे आएं और हर साल इसी तरह से अपनी तरफ से जंगल में पौधारोपण अभियान चलाया जाएं। जिससे कि जंगल का संतुलन बना रहे और हमारे आने वाली पीढ़ियों को इसका लाभ मिल सके। इसे देखते हुए सभी ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। ग्रामीणों की इस पहल की इलाके मे प्रशंसा हो रही है। अन्य पंचायतों को भी इस प्रकार की मुहिम चलानी चाहिए।