Himachal News: पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीएम सुक्खू ने दिया सम्मान ddnewsportal.com

Himachal News: पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीएम सुक्खू ने दिया सम्मान ddnewsportal.com

Himachal News: पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीएम सुक्खू ने दिया सम्मान

विभिन्न श्रेणी में शिक्षा, औद्योगिक, सामाजिक आदि क्षेत्र में इन्हे मिला पर्यावरण नेतृत्व पुरूस्कार...

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज पीटरहॉफ में आयोजित समोराह में पर्यावरण संरक्षण तथा सत्त विकास की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न संगठनों को पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।


विद्यालय श्रेणी में राजकीय प्राथमिक पाठशाला डगराहां, जिला बिलासपुर को प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बघेरी जिला सोलन को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। गैर सरकारी संगठन की श्रेणी में मैसर्ज क्रिच क्लीनिंग प्राइवेट लिमिटेड, जिला कुल्लू को प्रथम जबकि पर्यावरण सोसायटी नाहन, जिला सिरमौर और जैव विविधता पार्क भुलाह, जिला मंडी को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 


उद्योग श्रेणी में मेसर्ज ल्यूमिनस पावर टेक प्राइवेट लिमिटेड, गगरेट, जिला ऊना ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि मेसर्ज नेस्ले इंडिया लिमिटेड टाहलीवाल, जिला ऊना और मेसर्ज फेरमेंटा बायोटेक लिमिटेड, जिला मंडी को संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अस्पताल श्रेणी में नागरिक अस्पताल सुंदरनगर जिला मण्डी को प्रथम, जबकि नागरिक अस्पताल सरकाघाट जिला मण्डी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जुब्बल जिला शिमला निवासी ओम प्रकाश शर्मा तथा द्वितीय पुरस्कार पंजेहटी जिला मंडी निवासी डॉ. तारा देवी को प्रदान किया गया। शहरी स्थानीय निकाय श्रेणी में प्रथम पुरस्कार नगर परिषद सुजानपुर, जिला हमीरपुर तथा द्वितीय पुरस्कार नगर पंचायत अर्की, जिला सोलन को प्रदान किया गया।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नारा लेखन, चित्रकला तथा निबंध लेखन के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।