HP Teachers News: सीएम सुक्खू से डाॅ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में मिला इन अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल, उठाई ये अहम माँग... ddnewsportal.com

HP Teachers News: सीएम सुक्खू से डाॅ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में मिला इन अध्यापकों का प्रतिनिधिमंडल, उठाई ये अहम माँग...
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में युक्तिकरण में ज्वाइन कर चुके अध्यापकों का एक प्रतिनिमंडल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से उनके आवास पर मिला और मुख्यमंत्री से युक्तिकरण में ज्वाइन कर चुके अध्यापको को रद्द करने की मांग की।
डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि इस प्रक्रिया में 200 अध्यापकों ने नये विद्यालय में ज्वाइन कर लिया है और सरकार ने बाद में आदेश रद्द कर दिए थे। मुख्यमंत्री ने सभी अध्यापकों के आदेशों को रद्द करने के आदेश विभाग को दिए और शिक्षा निदेशक को इन सभी अध्यापकों को राहत देने के आदेश दिए।