Paonta Sahib: प्रश्नोत्तरी और राष्ट्रीय समूह गान में डिवाइन विजडम स्कूल ने मारी बाजी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: प्रश्नोत्तरी और राष्ट्रीय समूह गान में डिवाइन विजडम स्कूल ने मारी बाजी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: प्रश्नोत्तरी और राष्ट्रीय समूह गान में डिवाइन विजडम स्कूल ने मारी बाजी

भारत विकास परिषद ने एवीएन रिजॉर्ट में आयोजित किया भारत जानो कार्यक्रम, 12 स्कूलों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

पाँवटा साहिब के एवीएन रिजॉर्ट में भारत विकास परिषद के सौजन्य से भारत को जानो राष्ट्रीय समूह गान और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता मे स्कूली बच्चों ने क्विज और ग्रुप सांग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परियोजना अध्यक्ष अजय शर्मा और परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत की जानकारी देना रहता है। इस बार पाँवटा साहिब क्षेत्र से लगभग 12 विद्यालयों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, जिसमें राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के अंतर्गत सात विद्यालयों ने भाग लिया, वहीं भारत को जानो कनिष्ठ वर्ग में 8 एवं वरिष्ठ वर्ग में 7 प्रतिभागी विद्यालयों ने भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिमालयन ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस काला आम के विकास बंसल वाइस चेयरमैन हिमालयन ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस का प्रतिनिधित्व करते हुए बाबूराम शर्मा प्रधानाचार्य एवं जसविंदर कुमार प्रबंधक ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में भूमिका अदा की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आवाह्न किया कि हमें अपनी देश एवं संस्कृति से जुड़े रहने की आवश्यकता है तथा इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके अंदर एक विशेष भावना जागृत एवं प्रोत्साहित करती हैं, जिससे उन्हें अपने देश एवं संस्कृति के बारे में जानने का सीधा मौका प्रदान होता है, उसके लिए भारत विकास परिषद पाँवटा शाखा के प्रयास सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।


भारत विकास परिषद शाखा पाँवटा‌ साहिब के अध्यक्ष अनिल सैनी ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि गणो तथा सहभागी अध्यापकों, विद्यार्थियों का स्वागत तथा अभिनंदन किया एवं भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा के द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया। इसी अवसर पर मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष को भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा की ओर से स्मृति चिन्ह, शॉल, टोपी एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत को जानो प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग से आरंभ हुई जिसका संचालन प्रतिभा पांडे प्रवक्ता जीव विज्ञान गर्ल्स स्कूल पाँवटा साहिब के माध्यम से किया गया एवं अन्य अध्यापक एवं विद्यार्थियों ने इस संचालन में उनका सहयोग प्रदान किया। इसके पश्चात वरिष्ठ वर्ग में भारत को जानो प्रतियोगिता का संचालन किया गया, जिसमें मुख्य भूमिका के रूप में अजय शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य ने संचालन किया, वहीं कुछ विद्यालयों की छात्राएं, जसकीरत कौर मैडम तथा राजेश शर्मा कार्यकारिणी सदस्य भारत विकास परिषद ने संचालन में विशेष योगदान प्रदान किया। इसके पश्चात समूह गान प्रतियोगिता का विधिवत आयोजन किया गया, जिसमें तेज प्रकाश सेमवाल शास्त्री, नंदलाल शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य, एवं ओम प्रकाश शर्मा प्रवक्ता संगीत ने निर्णायक की भूमिका प्रदान की, वही इस कार्यक्रम के दौरान बहुत ही सुंदर मंच संचालन रेनू शर्मा अध्यापिका,‌ राजकीय उच्च विद्यालय बहराल ने संचालित किया। नीरज गोयल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारत विकास परिषद विशेष रूप से उपस्थित रहे। महिला विंग की अध्यक्षा भूपेश धीमान एवं भारत विकास परिषद के अन्य पदाधिकारी जिनमें नीरज गुप्ता कोषाध्यक्ष,अरुण शर्मा उपाध्यक्ष, राजेश शर्मा, डॉ राकेश धीमान, डॉ संजीव सहगल, डॉक्टर शैल सहगल, डा प्रवेश सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता,  हरविंदर कुमार, रजनीश शर्मा, वीणा गोड, वंदना मल्होत्रा, श्रीमती सैनी, डॉ राजीव गुप्ता, हेमंत जैन, प्रवीण गुप्ता, राजेन्द्र प्रकाश, रजनी गुप्ता, मिनाक्षी सैनी, एकता गुप्ता, तथा प्रमोद गौड मौजूद रहे।

■ ये रहे विजेता- 

भारत को जानो, जूनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान मनीषा एवं परिधि डिवाइन विजडम स्कूल, आदर्श एवं हार्दिक, नेशनल पब्लिक स्कूल पाँवटा साहिब तथा बीबी जीत कौर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की रानी एवं सृष्टि ने तृतीय स्थान अर्जित किया। वहीं वरिष्ठ वर्ग में भारत को जानो प्रतियोगिता के अंतर्गत दिव्यांश गर्ग एवं अभय सिंह रावत डिवाइन विजडम स्कूल माजरा प्रथम स्थान, तनीषा शर्मा एवं सपना चौहान पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब ने द्वितीय स्थान तथा वंशिका एवं वैशाली, शहिद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटरी बयास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के अंतर्गत सात विद्यालयों ने भागीदारी सुनिश्चित की, जिसके परिणाम स्वरूप, डिवाइन विजडम पब्लिक स्कूल माजरा ने प्रथम स्थान, ग्लोबल एकेडमी स्कूल, पांवटा साहिब ने द्वितीय स्थान तथा एरुडाइट पब्लिक स्कूल पाँवटा साहब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में मुख्य अतिथि सभा के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाली टीमों को पारितोषिक प्रदान किए गए! अंत में सभा के सचिव नीरज उदवानी ने सभी का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।