Sirmour: पहलगाम हमले की कड़ी निंदा, पुरानी सैनिक भर्ती हो फिर से नियमित: फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्टस ddnewsportal.com

Sirmour: पहलगाम हमले की कड़ी निंदा, पुरानी सैनिक भर्ती हो फिर से नियमित: फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्टस  ddnewsportal.com

Sirmour: पहलगाम हमले की कड़ी निंदा, पुरानी सैनिक भर्ती हो फिर से नियमित: फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्टस

फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्टस ज़िला सिरमौर ने पहलगाम में हुए नरसंहार की कड़ी आलोचना की है  जारी प्रेस बयान में अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, महा सचिव डॉ दीनदयाल वर्मा और मुख्य सलाहकार नसीम मोहम्मद दीदान ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की भर्त्सना करते हुए पहलगाम में हुए नरसंहार की कड़ी

आलोचना करते हुए मृतकों के परिवार के सदस्यों को संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह हमला भारत की अस्मिता पर कड़ा वार है जिसका जवाब दिया जाना चाहिए। 

साथ ही फ्रेंड्स ऑफ फॉरेस्ट ने केंद्रीय सरकार से खाली पड़े सैनिक पदों को शीघ्र नियमित पुरानी सेवा के रूप में जनहित एवम् राष्ट्र हित में भरने की अपील की। उन्होंने कहा जिस प्रकार

जंगल की आग को बुझाने में मानवीय संख्या बल की आवश्यकता अधिक होती है और केवल उपकरणों द्वारा इसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता। उसी प्रकार जंगल एवम् पहाड़ों में भी राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु सैनिक बल की संख्या अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा अग्निवीरों की भर्ती यदि बहुत आवश्यक हो तो भी केवल बीस प्रतिशत तक ही सीमित कर सेना को राष्ट्रीय सुरक्षा हेतु पुरानी सैनिक भर्ती को नियमित रूप से करना जरूरी है।