Paonta Sahib: गुलाबगढ़ स्कूल में सालाना समारोह मे बच्चों को मिला सम्मान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुलाबगढ़ स्कूल में सालाना समारोह मे बच्चों को मिला सम्मान  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: गुलाबगढ़ स्कूल में सालाना समारोह मे बच्चों को मिला सम्मान, उद्योगपति मुकेश बटारा रहे चीफ गेस्ट

पाँवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय गुलाबगढ़ मे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि ओरगेलो कंपनी के निदेशक मुकेश बटारा, विशिष्ट अतिथी BDC मेम्बर सोनिया बेगम रहे। सर्वप्रथम शारिरीक शिक्षक माया राम कपूर ने मुख्य अतिथि और उनके साथ आऐ मेहमानों का उपस्थित सभी मेहमानों का अभिभावकों का स्वागत और अभिनंदन किया  उसके पश्चात मुख्यअतिथी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  तत्पश्चात मुख्याध्यापक धनेश जैन, TGT N/M प्रवीण कुमार, TGT Arts ओमप्रकाश ने मफलर, टोपी और स्मृति चिह्न देकर मुख्यअतिथी मुकेश बटारा, एस एम सी प्रधान राकेश कुमार और सेवानिवृत्त SBI प्रबंधक हरीश जसल को सम्मानित किया। उसके बाद TGT Med.अध्यापिका शशि बाला, शास्त्री अध्यापिका हिमानी सिंगला, कला अध्यापिका रीता चौधरी, भाषा अध्यापिका तृप्त कौर ने विशिष्ट अतिथी BDC मेम्बर सोनिया बेगम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हुआ, जिसमे बच्चों द्वारा राजस्थानी डांस , हरियाणवी डांस, पंजाबी भंगडा, नाटक व हिमाचली लोक नृत्य की बहुत ही अच्छी प्रस्तुति देकर वाह वाही लुटी। इसके पश्चात मुख्याध्यापक धनेश जैन ने सभी को संबोधित किया वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चो को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया सफल और आयोजन को सफल बनाने के लिए  विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों का एस एम सी प्रधान व सभी सदस्यों का और बच्चो के सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया और सफल आयोजन के लिए बधाई दी। तत्पश्चात मुख्यअतिथी ने अपने

संबोधन मे बच्चो को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उनको उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया और उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूल मे एक टीन शेड बनाने की भी घोषणा की। इसके बाद मुख्यअतिथी ने बच्चो को ऐकेडमिक, उपस्थिती और अन्य क्षेत्र की उपलब्धि के लिए पुरस्कार वितरित किए। जिसमे 6टी कक्षा मे शीतल द्वितीय, आशमा सलमानी प्रथम, सातवीं कक्षा मे धिमांशु द्वितीय पारिश प्रथम, आठवीं कक्षा मे खुशबु द्वितीय शाहीन अंसारी प्रथम, नवीं कक्षा मे अरमान द्वितीय अक्शा कादरी प्रथम, दसवीं कक्षा मे आशु द्वितीय आरती प्रथम के लिए ऐकडमिक ईनाम दिऐ गये। उपस्थिती मे छठी से भावना, सातवीं से आशमा सलमानी, आठवीं से इशिका, नवीं से शाहीन अंसारी, दसवीं से ईशाना और शमा सलमानी को ईनाम दिये गये। बाल मेले मे प्रथम आए सीदरा खान और जिशान अली को ईनाम दिया गया। इसके अलावा एक भारत श्रेष्ठ भारत, रंगारंग कार्यक्रम और वोलेंटियर बच्चो को भी ईनाम दिए गये। कार्यक्रम मे एस एम सी के सभी मेम्बर, प्राथमिक पाठशाला की अध्यापिका मेडम सीमा, मेडम राजवंति, राकेश, जाफरी, निर्मला उषा और सभी बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे।