Shimla News: सोलन से मीनस तक बनाया जाए नेशनल हाइवे, हाटी विकास मंच का आग्रह ddnewsportal.com

Shimla News: सोलन से मीनस तक बनाया जाए नेशनल हाइवे, हाटी विकास मंच का राज्यपाल के मार्फत पीएम मोदी से आग्रह
हिमाचल प्रदेश हाटी विकास मंच ने सोलन से मीनस तक जाने वाली सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH) में बदलने की मांग उठाई है। मंच ने इस संबंध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के माध्यम से एक पत्र भेजा है। इस पत्र में उक्त सड़क की खराब स्थिति और क्षेत्र के विकास में इसकी अहम भूमिका को रेखांकित किया गया है। हाटी विकास मंच का कहना है कि यह सड़क न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए भी महत्वपूर्ण है। यदि इसे राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा दिया जाता है, तो यह पूरे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
यह सड़क सोलन से मीनस तक जाती है और राजगढ़, नौहराधार, हरिपुरधार, रोनहाट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से होकर गुजरती है। यह मार्ग न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि उत्तराखंड और अन्य राज्यों के लिए भी महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करता है। वर्षों से यह सड़क स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए जीवन रेखा के रूप में काम कर रही है। हालांकि, सड़क की हालत अत्यधिक खराब हो चुकी है, जिससे यात्रा करना खतरनाक हो गया है।
इस सन्दर्भ में हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा ने कहा, “यह सड़क 1958 से 1962 के बीच बनाई गई थी और तब से लेकर अब तक इसका ट्रैफिक वॉल्यूम कई गुना बढ़ चुका है। बावजूद इसके, इस सड़क का नवीनीकरण और चौड़ीकरण नहीं किया गया है। इसके संकरेपन और खराब हालत के कारण यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। यह सड़क अब अपनी वर्तमान स्थिति में स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो रही है।”
अगर इस सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा दिया जाता है, तो न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि यह गिरिपार क्षेत्र के विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर पैदा करेगा। मंच के कोषाध्यक्ष एडवोकेट वी एन भारद्वाज ने कहा कि यह सड़क कृषि, बागवानी और पर्यटन के लिए अपार संभावनाएं उत्पन्न कर सकती है। इसके माध्यम से हम हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और अन्य राज्यों के बीच व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दे सकते हैं।"
■ सीआरएफ से वित्तीय सहायता की मांग:
हाटी विकास मंच ने प्रधानमंत्री से यह भी अनुरोध किया है कि यदि सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग का दर्जा देने में समय लगता है, तो इस बीच सड़क के चौड़ीकरण और उसकी स्थिति में सुधार के लिए सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) से धनराशि उपलब्ध कराई जाए। इससे सड़क की स्थिति में तत्काल सुधार हो सकेगा, और स्थानीय लोगों और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिल सकेगा।
इस पत्र के माध्यम से मंच ने पूरे क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है। हाटी विकास मंच के मुख्य प्रवक्ता विवेक तोमर का मानना है कि इस सड़क को राष्ट्रीय उच्च मार्ग में परिवर्तित करने से न केवल सड़क की सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और जीवनशैली में भी सुधार आएगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में मंच के प्रांत अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा, महासचिव डॉक्टर अनिल भारद्वाज, मंच के प्रांत कोषाध्यक्ष एडवोकेट वी एन भारद्वाज, मुख्य प्रवक्ता विवेक तोमर, सुरेंद्रा ठाकुर, मोहन शर्मा एडवोकेट रोहन तोमर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।