Himachal News: हिमाचल में पानी के कनेक्शन बंद और फील्ड स्टाफ की छुट्टियाँ भी, जानिए कब तक... ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल में पानी के कनेक्शन बंद और फील्ड स्टाफ की छुट्टियाँ भी, जानिए कब तक...
हिमाचल प्रदेश में तीन माह के लिए पानी के कनेक्शन बंद किए जा रहे है। यानि गर्मियों में नया कनेक्शन नहीं मिलेगा। इसलिए यदि आप कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ तीन दिन शेष है, इस बीच कनेक्शन मिल गया तो ठीक वरना तीन माह का इंतजार करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक राज्य में 14 अप्रैल से करीब 3 माह तक पानी के नए कनेक्शनों पर रोक रहेगी। यानी बरसात के सीजन तक न तो प्रदेश में कहीं नया नल लगेगा, वहीं इस दौरान फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द रहेंगी। जल शक्ति विभाग प्रति वर्ष पानी के नए कनेक्शन लगाने पर रोक लगाता है, ताकि गर्मियों के सीजन में राज्य में लोगों को पेयजल आपूर्ति की समस्या का सामना न करना पड़े। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में गर्मी अधिक पड़ने के आसार हैं, जिससे राज्य में पेयजल को लेकर समस्या पैदा हो सकती है। हालांकि बहुत अधिक प्रभावित इलाकों व मैदानी इलाकों में जल शक्ति विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से भी पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है।
हालांकि बीते वर्ष ऐसी समस्या बहुत ही कम आई थी, लेकिन इस वर्ष इसके आसार अधिक लग रहे है, क्योंकि मार्च माह में भी सामान्य से कम मेघ बरसे हैं और अप्रैल माह में अभी तक मध्य व मैदानी इलाके सूखे ही चले हुए हैं। प्रदेश में इस बार मार्च महीने में मात्र 75.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश 113.4 मिलीमीटर होती है। 1 से 31 मार्च तक सामान्य से 33 फीसदी कम वर्षा हुई है। अप्रैल माह का पहला
सप्ताह भी सूखा ही बीत गया है और अभी तक वर्षा की एक बूंद भी नहीं बरसती है। अप्रैल माह में 15.2 मिलीमीटर बारिश होती है और 1 से 7 अप्रैल तक प्रदेश में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम की इस बेरुखी से प्रदेश में नदियों, नालों सहित प्राकृतिक जलस्रोतों में जलस्तर घटने लगा है, जिसका प्रभाव पेयजल योजनाओं में साफ दिखने लगा है।
उधर, जल शक्ति विभाग की ईएनसी अंजू शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा गर्मियों के मौसम में प्रति वर्ष नए कनेक्शनों को लगाने पर रोक रहती है और फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द की जाती हैं। इसकी अधिसूचना 14 अप्रैल से जारी होगी और यह रोक करीब 3 माह तक मानसून सीजन तक रहेगी।