Himachal News: हिमाचल में पैदा होते ही घर में लक्ष्मी लाएगी बेटी, जानिए कन्या भ्रूण हत्या रोकने को सरकार की योजना... ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल में पैदा होते ही घर में लक्ष्मी लाएगी बेटी, जानिए कन्या भ्रूण हत्या रोकने को सरकार की योजना... ddnewsportal.com

Himachal News: हिमाचल में पैदा होते ही घर में लक्ष्मी लाएगी बेटी, जानिए कन्या भ्रूण हत्या रोकने को सरकार की योजना...

हिमाचल प्रदेश में एक बेटी के जन्म के बाद परिवार नियोजन करने वालों के घर में लक्ष्मी बरसेगी। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बड़ी घोषणा की है। अब एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार को 35 हजार की जगह दो लाख और दो बेटियों पर मिलने वाले 25 हजार की जगह एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। सुक्खू ने यह घोषणा इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत की है। गर्भधारण से पूर्व और प्रसव से पहले निदान तकनीक पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत वीरवार को हॉलीडे होम शिमला में दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला शुरू हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआरएस डाटा 2018-20 के अनुसार

हिमाचल प्रदेश में लिंगानुपात 950 है, जो देश में तीसरे स्थान पर है और उन्हें पहले स्थान पर लाने का लक्ष्य हासिल करना होगा।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भ्रूण हत्या को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। सुक्खू ने अधिनियम के तहत सोनोग्राफी मशीन का पंजीकरण कराने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली का आरंभ भी किया। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के उपयोग से आवेदक अपनी सुविधा अनुसार कहीं से भी पंजीकरण करवा सकते हैं। इससे हर आवेदन की वास्तविक समय-स्थिति को ट्रैक करना भी संभव होगा। इस प्रणाली से एक सुरक्षित और प्रभावी डाटाबेस की सुविधा दी जा सकेगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी, विशेष सचिव स्वास्थ्य नीरज कुमार, विभिन्न जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।