HP Weather Update: अब तपेगा पहाड़, इस डेट तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क... ddnewsportal.com
HP Weather Update: अब तपेगा पहाड़, इस डेट तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क...
हिमाचल प्रदेश में अब जून की असली गर्मी देखने को मिलेगी। वैसे भी जेठ की दुपहरी लोकोक्ति फेमस है ही। अब हिमाचल के पहाड़ तपने शुरू हो जायेंगे। इस बार मई और जून के पहले चार दिनों तक मुसम खराब रहना के गर्मी का उतना अहसास नहीं हुआ था। परंतु अब ऐसा लगता है कि रही सही कसर आने वाले दिनों में निकल जाएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक 11 जून तक राज्य में मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा और इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन 12 व 13 जून को मौसम करवट बदल सकता है और इन दिनों मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं।

उधर, शनिवार को राज्य में अब बेशक मौसम साफ चल रहा है, लेकिन राजधानी शिमला सहित कुछ क्षेत्रों में आसमान में बादलों ने डेरा डाले रखा। लेकिन कहीं भी बारिश नहीं हुई, जिससे अधिकतम तापमान में कोई अधिक बढ़ौतरी नहीं हो रही है। हालांकि ऊना में अधिकतम तापमान 39 डिग्री पार चला गया है और शनिवार को यहां 39.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है।