HP Weather Update: 8 मई तक ख़राब बना रहेगा मौसम, आज बारिश-ओलावृष्टि के साथ तूफान चलने का अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: 8 मई तक ख़राब बना रहेगा मौसम, आज बारिश-ओलावृष्टि के साथ तूफान चलने का अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: 8 मई तक ख़राब बना रहेगा मौसम, आज बारिश-ओलावृष्टि के साथ तूफान चलने का अलर्ट...

हिमाचल प्रदेश में आज यानि शनिवार को भी कई इलाक़ों में मौसम खराब बना थहेगा। ऐसी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश बारिश, तूफान व ओलावृष्टि से प्रभावित है। शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। राजधानी शिमला में सुबह जमकर बारिश हुई,

जिससे ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 08 मई तक प्रदेश का मौसम यूं ही खराब रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पांच जिलों में शनिवार को भी भारी बारिश, आंधी व ओलावृष्टि होगी। कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर में भारी बारिश व ओलावृष्टि होने का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया

है। वहीं, केंद्र द्वारा राज्य के उक्त जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने का भी अलर्ट दिया है। प्रदेशभर में बारिश होने से अधिकतम तापमान में एक से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

उधर, शिमला, मंडी व बिलासपुर में भारी ओलावृष्टि रिकार्ड की गई है। प्रदेश के शिमला, बिलासपुर, जुब्बलहट्टी, जुब्बल, डोडराक्वार, कुफरी और मंडी के सिराज, छतरी, सोमनाचनी, थाची में भारी ओलावृष्टि ने खेतों व बागीचों में फसलों को नुकसान पहुंचाया है। ओलों से सेब और मटर सहित गुठलीधार फलों को नुकसान पहुंचा है। कुफरी, बिलासपुर, बजौरा, रिकांगपिओ, नारकंडा व ताबो में आंधी ने भी फसलों को नुकसान पहुंंचाया है।