HP Weather Update: दो दिन साफ रहने के बाद बिगड़ेगा मौसम, 2-3 को येलो अलर्ट ddnewsportal.com
HP Weather Update: दो दिन साफ रहने के बाद बिगड़ेगा मौसम, 2-3 को येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में इस बार मॉनसून कम बरसा है। इस माह करीब 29 फीसद कम बारिश दर्ज हुई है। हालाँकि अभी बारिश की संभावना बनी हुई है। जिला शिमला, सिरमौर व मंडी में फ्लैश फ्लड के अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला में शुक्रवार दिन में बारिश की खूब झड़ी लगी। इसके अलावा मनाली व जुब्बड़हट्टी में भी झमाझम मेघ बरसे।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं रहेगा, अपितु कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि 2 और 3 सितम्बर को कहीं-कहीं पर मेघ गरजना के साथ भारी बारिश होने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।