HP Weather Update: दो दिन मौसम साफ, फिर गिरेंगे फाहे, जानिए हिमाचल के मौसम का हाल... ddnewsportal.com
                                HP Weather Update: दो दिन मौसम साफ, फिर गिरेंगे फाहे, जानिए हिमाचल के मौसम का हाल...
हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनो में मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 4 फरवरी को बर्फबारी देखने का अवसर मिल सकता है। इस दिन एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी व वर्षा, जबकि मैदानी इलाकों में वर्षा हो सकती है, जिसका असर 5 फरवरी को भी देखने को मिलेगा।

वहीं, मौसम विभाग के शनिवार को बर्फबारी व बारिश के जताए गए पूर्वानुमान के अनुसार लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ के हल्के फाहे गिरे, जबकि चम्बा में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि राजधानी शिमला व मनाली में बूंदाबांदी हुई है, वहीं कुफरी में हल्की ओलावृष्टि हुई है। हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। विभाग के मुताबिक 6 फरवरी से फिर से मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा।

■ धौलाकुंआ में सर्वाधिक तापमान:
शनिवार को धौलाकुंआ में अधिकतम तापमान 25.1, ऊना में 24 और शिमला में 14.6 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आई है, जबकि न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 7.5, कुकुमसेरी में माइनस 5.2, कल्पा में माइनस 2.4 और केलांग में माइनस 2.2 डिग्री रहा है, जबकि राजधानी शिमला में 3.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है।