HP Electricity Bill News: बिजली बिल को लेकर आई बड़ी खबर, इस माह सब्सिडी नहीं... ddnewsportal.com

HP Electricity Bill News: बिजली बिल को लेकर आई बड़ी खबर, इस माह सब्सिडी नहीं...  ddnewsportal.com

HP Electricity Bill News: बिजली बिल को लेकर आई बड़ी खबर, इस माह सब्सिडी नहीं...

हिमाचल प्रदेश में इस माह यानि जनवरी में कन्ज्यूम बिजली के बिल बिना सब्सिडी के आएंगे। बिजली बोर्ड की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी छोडने की मुहिम रंग ला रही है। प्रदेश में मौजूदा समय तक 9986 उपभोक्ताओं ने बिजली सब्सिडी छोड़ दी है। इस माह यानी आगामी एक सप्ताह में आने वाले इन 9986 बिजली उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी के बिल जारी होगा यानी उपभोक्ताओं ने जितनी यूनिट जनवरी माह में खर्च की है उसमें यूनिट स्लैब क तहत मिलने वाली सरकारी सबसिडी नहीं मिलेगी।
वहीं इन उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा भी नहीं मिलेगी। प्रदेश में मौजूदा समय में 9971 बिजली उपभोक्ता सबसिडी छोड़ चुुके हैं। इनमें जहां 4829 उपभोक्ता सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। वहीं 4161 पैंशनर्ज और 985 आम उपभोक्ता है। जिन्होंने सक्षम होते हुए बिजली सबसिडी छोड़ी है। बिजली बोर्ड लगातार बिजली सबसिडी छोड़ने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है। वहीं प्रदेश मेें स्वेच्छा से भी उपभोक्ता बिजली सबसिडी छोड़ रहे हैं।


वहीं इन उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा भी नहीं मिलेगी। प्रदेश में मौजूदा समय में 9971 बिजली उपभोक्ता सबसिडी छोड़ चुुके हैं। इनमें जहां 4829 उपभोक्ता सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। वहीं 4161 पैंशनर्ज और 985 आम उपभोक्ता है। जिन्होंने सक्षम होते हुए बिजली सबसिडी छोड़ी है। बिजली बोर्ड लगातार बिजली सबसिडी छोड़ने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक कर रहा है। वहीं प्रदेश मेें स्वेच्छा से भी उपभोक्ता बिजली सबसिडी छोड़ रहे हैं।

15 फरवरी तक ई-केवाईसी जरूरी: 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 15 फरवरी तक बिजली बोर्ड और उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी का अल्टीमेटम दिया है, ऐसे में 15 फरवरी तक ई-केवाईसी न करने वाले उपभोक्ताओं को एक मीटर पर मिलने वाली 125 यूनिट फ्री बिजली से भी हाथ धोना पड़ेगा।