Himachal News: JBT के खाली पदों को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा ये... ddnewsportal.com
Himachal News: JBT के खाली पदों को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा ये...
जानिए किस जिले के स्कूलों में हैं कितने पद रिक्त और कैसे भरे जायेंगे
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जेबीटी के खाली पदों को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में JBT के कुल 3,871 पद रिक्त हैं। भाजपा
विधायक विनोद कुमार के सवाल का लिखित जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षक के पद सेवानिवृत्ति, अगले पद पर पदोन्नति, स्कूलों के खुलने व स्तरोन्नत होने के परिणामस्वरूप होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो पद रिक्त हैं, उन्हें सीधी भर्ती एवं पदोन्नति के माध्यम से भरने के प्रयास जारी हैं।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि जेबीटी के शिमला में 500, सोलन में 318, सिरमौर में 288, किन्नौर में 25, कुल्लू में 254, लाहौल-स्पीति में 54, मंडी में 734, चंबा में 380, कांगड़ा में 644, हमीरपुर में 212, बिलासपुर में 233 और ऊना जिला में 229 पद रिक्त हैं।