HP Govt. News: चीफ सेक्रेट्री सक्सेना ने जानी मानसून सीजन की तैयारियाँ ddnewsportal.com
HP Govt. News: चीफ सेक्रेट्री सक्सेना ने जानी मानसून सीजन की तैयारियाँ
शिमला, चम्बा, सिरमौर, मंडी और कुल्लू में इस बार स्थापित होगी एनडीआरएफ की छोटी टुकड़ियां
बीती बरसात में गहरे जख्म देख चुका हिमाचल इस डार पहला से ही सतर्कता बरत रहा है। इसी के मद्देनजर मानसून के लिए तैयारियाँ की जा रही है। वीरवार को शिमला में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में प्रदेश में आगामी मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में निर्णय हुआ कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, चम्बा, सिरमौर, मंडी और कुल्लू में इस बार एनडीआरएफ की छोटी टुकड़ियां स्थापित
की जाएंगी। बैठक में एनडीआरएफ की छोटी टुकड़ियां स्थापित करने के लिए उपायुक्तों को स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि नदी किनारे रह रहे प्रवासी मजदूरों को अन्य स्थानों पर बसाया जाए, ताकि जानमाल की हानि न हो।
उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग को भी पर्याप्त खाद्यान्न सामग्री का भंडारण करने के निर्देश दिए। बैठक में बांधों और नदियों में पानी का स्तर मापे जाने की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि बांध प्राधिकरण अपनी मशीनरी और बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी रखें। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने अवगत करवाया कि प्रदेश में इस वर्ष जून से सितम्बर तक मानसून सामान्य रहेगा।