Paonta Sahib: भरली महाविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरु, फार्म भरने की अंतिम तिथि तय... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: भरली महाविद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरु, फार्म भरने की अंतिम तिथि तय...
पाँवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय भरली आंज भोज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत प्रोस्पेक्टस वितरण शुरू हो गया है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉo जगदीश चौहान ने जानकारी दी है कि इस सत्र 2024-25 में हमने छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक सुविधाएं देने की कोशिश की है। इस समय महाविद्यालय में अनुभवी और कुशल स्टाफ है सभी विषय के प्रोफेसर कार्यरत है। इसके साथ महाविद्यालय में स्मार्ट क्लासेस की सुविधा तथा एक अच्छी लाइब्रेरी है, जिसमें 5000 से ज्यादा विभिन्न विषयों की किताबें उपलब्ध हैं। प्राचार्य ने जानकारी
दी कि पूरे सिरमौर में सिर्फ महाविद्यालय भरली में ही स्मार्ट लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसमें बच्चों को कंप्यूटर, अच्छे नेटवर्किंग के साथ उपलब्ध है। महाविद्यालय भरली में इस सत्र में एक बड़ा खेल का मैदान बन कर तैयार हो चुका है जिससे छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद की भी सुविधा कर दी गई है। अतः इच्छुक छात्र छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में महाविद्यालय में आकर दाखिला ले तथा प्रोस्पेक्टस लेकर दाखिला फार्म भरे और एक उज्जवल भविष्य के लिए कदम बढ़ाएं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 है अतः सभी छात्र छात्राएं इससे पहले जरूरी दस्तावेजों के साथ एडमिशन फॉर्म भर कर महाविद्यालय कार्यालय में जमा करवा दे। हमारी कोशिश रहेगी कि हमारे महाविद्यालय में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ने का अच्छा माहौल तथा उनको उचित सुविधा प्रदान की जाए।