HP MDM News: सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के लिए करोड़ों का बजट जारी, हजारों MDM कर्मियों का मानदेय भी... ddnewsportal.com

HP MDM News: सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के लिए करोड़ों का बजट जारी, हजारों MDM कर्मियों का मानदेय भी... ddnewsportal.com

HP MDM News: सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के लिए करोड़ों का बजट जारी, हजारों MDM कर्मियों का मानदेय भी...

हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील के लिए बजट जारी हो गया है। नर्सरी से आठवीं कक्षा के 5 लाख 42 हजार 798 छात्रों के दोपहर के भोजन यानि मिड-डे मील के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 20 करोड़ 67 लाख 92 हजार करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। इसी के साथ 21 हजार मिड-डे मील कर्मियों के मानदेय के लिए भी विभाग ने 8 करोड़ 59 लाख 8 हजार रुपए का बजट जारी किया है। सरकार की बजट घोषणा के मुताबिक अप्रैल से इन कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। इन्हें 4500 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। सरकार ने वर्ष 2024-25 में इनके मानदेय में 500 रुपए की बढ़ौतरी की है, जो इन्हें मई महीने से दिया जाएगा। यानि मई महीने में इन्हें बढ़ा हुआ मानदेय दिया जाएगा। 


मिली जानकारी के मुताबिक विभाग ने योजना के तहत जिलों को 29 करोड़ 27 लाख रुपए का बजट जारी किया है। इसमें छात्रों के दोपहर के भोजन और कर्मियों का मानदेय शामिल है। हाल ही में विभाग को केंद्र से मिड-डे मील यानि पीएम पोषण अभियान के लिए 25 करोड़ 95 लाख रुपए की तीसरी किस्त मिली थी। इसके अलावा इस राशि में प्रदेश सरकार का भी 10 प्रतिशत का शेयर शामिल किया गया, जिसे अब जिलों को जारी कर दिया गया है,

ऐसे में इस बार स्कूलों में मिड-डे मील के बजट में कमी नहीं आएगी। इसके साथ मिड-डे मील कर्मियों को भी समय पर मानदेय मिलेगा। सरकार के आदेशों के अनुसार कर्मियों को हर महीने की 7 तारीख को मानदेय दिया जाएगा।

कुकिंग कॉस्ट में नहीं की बढ़ौतरी-

इस बार केंद्र सरकार ने कुकिंग कॉस्ट में कोई बढ़ौतरी नहीं की है। ऐसे में पूर्व की दरें ही जारी रहेंगी। प्री-प्राइमरी व प्राथमिक स्कूलों के छात्रों के लिए 5.45 रुपए और मिडल स्कूलों के छात्रों के लिए 8.17 रुपए प्रति छात्र प्रतिदिन कुकिंग कॉस्ट रहेगी। इसी कॉस्ट के तहत जिलों को यह बजट जारी किया गया है।