HP Snowfall News: हिमाचल में हुई बर्फबारी, जानिए आज और कल के मौसम का हाल... ddnewsportal.com

HP Snowfall News: हिमाचल में हुई बर्फबारी, जानिए आज और कल के मौसम का हाल... ddnewsportal.com

HP Snowfall News: हिमाचल में हुई बर्फबारी, जानिए आज और कल के मौसम का हाल...

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकॅ में बर्फ गिरी है। मंगलवार को रोहतांग सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ, वहीं लाहौल व मनाली घाटी में बारिश का क्रम जारी रहा। बारिश के बीच लेह मार्ग सहित सभी दरों में वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। प्रशासन ने पर्यटकों को मौसम व सड़कों की हालत को देखकर ही सफर करने की सलाह दी है। सोमवार

रात को भारी बारिश हुई, वहीं रोहतांग के इस ओर दर्रे सहित धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद, हनुमान टिब्बा व इंद्र किला सहित समस्त ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ है। दर्रे के उस पार लेडी ऑफ केलांग, छोटा व शीघ्रि ग्लेशियर और चंद्रताल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित समस्त ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ है। एस.पी. लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि मौसम व सड़कों की बहाली की समस्त जानकारी जुटाने के बाद ही सफर करें।
उधर, मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को भी कहीं-कहीं पर मेघ गर्जना के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई है। 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं है, अपितु कुछ स्थानों पर वर्षा होने की आशंका है।