HP News: हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए ओपीडी सेवाएं बंद ddnewsportal.com

HP News: हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए ओपीडी सेवाएं बंद  ddnewsportal.com

HP News: हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए ओपीडी सेवाएं बंद

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में कल यानी सोमवार से ओपीडी सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी। सिर्फ़ इमरजेंसी, एमएलसी और पोस्टमॉर्टम सर्विसेज़ ही दी जायेंगी। हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। 
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जूनियर डाक्टर्स नेटवर्क के स्ट्राइक के निर्णय के समर्थन में हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन भी स्ट्राइक पर रहेगी।


कोलकाता में हुए जघन्य कृत्य से टीएमसी के डॉक्टरों, नर्सों में भारी रोष जारी है और अगले निर्देशों तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। 
डाक्टर्स की मांग है कि केंद्रीय प्राधिकारी द्वारा अपराध की तात्कालिक तथा पारदर्शी जांच हो, केंद्रीय स्वास्थ्य देखभाल संरक्षण अधिनियम, राज्य मेडिपर्सन अधिनियम का कार्यान्वयन, स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बेहतर सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपायों में सुधार और पूरी तरह कार्यान्वयन सीसीटीवी और अच्छी तरह से सुसजित गार्ड, रेसिडेंट डॉक्टरों को गुणवतापूर्ण और उचित अलग ड्युटी रूम उपल्ब्ध करवाना आदी मांगें हैं। जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और ओपीडी सेवाएं बंद रहेगी।