HP Police Promotion News: सात पुलिस इंस्पेक्टर को पदोन्नति देकर बनाया डीएसपी, सिरमौर से प्रवीण ठाकुर और बाबूराम शर्मा भी... ddnewsportal.com

HP Police Promotion News: सात पुलिस इंस्पेक्टर को पदोन्नति देकर बनाया डीएसपी, सिरमौर से प्रवीण ठाकुर और बाबूराम शर्मा भी... ddnewsportal.com

HP Police Promotion News: सात पुलिस इंस्पेक्टर को पदोन्नति देकर बनाया डीएसपी, सिरमौर के से प्रवीण ठाकुर और बाबूराम शर्मा भी...

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सात पुलिस इंस्पेक्टर को पदोन्नति देकर डीएसपी बनाया है। इनमे सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के बाबूराम शर्मा और दुगाना गांव के युवा प्रवीण ठाकुर भी शामिल है। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने पुलिस इंस्पेक्टर की पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। पुलिस सेवा नियम, 1973, विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों और हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के परामर्श से सात पुलिस इंस्पेक्टर को हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (श्रेणी-1 राजपत्रित) स्तर 18 में नियुक्त/पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत किए गए इन पुलिस अधिकारियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 18 का लाभ दिया जाएगा।


पुलिस इंस्पेक्टर को पदोन्नति देकर डीएसपी बनाए गए पुलिस अधिकारियों में परवीन कुमार ठाकुर, चंद किशोर, अशोक कुमार, बाबू राम, हरीश कुमार, योग राज और यशवंत सिंह शामिल हैं। पदोन्नति पर, उपरोक्त अधिकारी इस अधिसूचना के जारी होने की तारीख से दस दिनों के भीतर पुलिस मुख्यालय शिमला में अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, ऐसा न करने पर यह माना जाएगा कि वे पदोन्नति में रुचि नहीं रखते हैं और यह आदेश वापस ले लिया जाएगा। उपरोक्त अधिकारियों के नियुक्ती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
उधर, प्रवीण कुमार ठाकुर के डीएसपी बनने पर गिरिपार क्षेत्र में खुशी का माहौल है। कम उम्र में यह पद हासिल करने वाले वह संभवतः क्षेत्र के पहले डीएसपी माने जा रहे हैं। उनके डीएसपी बनने पर उनके परिजन, रिश्तेदार और जानकार लोगों ने उन्हे बधाई दी है।