Himachal News: मिनिस्टर्स के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, सेक्रेट्रिएट के 6 कर्मचारी नेताओं की बढ़ी दिक्कत... ddnewsportal.com

Himachal News: मिनिस्टर्स के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, सेक्रेट्रिएट के 6 कर्मचारी नेताओं की बढ़ी दिक्कत... ddnewsportal.com

Himachal News: मिनिस्टर्स के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, सेक्रेट्रिएट के 6 कर्मचारी नेताओं की बढ़ी दिक्कत...

मंत्रियों के खिलाफ टिप्पणी करना हिमाचल प्रदेश सचिवालय के 6 कर्मचारी नेताओं को भारी पड़ गया है। अब इन नेताओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। सूत्रों के मुताबिक बीते दिनों डीए और एरियर की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान की गईं टिप्पणियों को लेकर संबंधित कर्मचारी नेताओं के खिलाफ विशेषाधिकार हनन

(प्रिविलेज मोशन) लाया गया है। इसको लेकर प्रोसीडिंग भी शुरू किए जाने की सूचना है। सचिवालय से जुड़े कर्मचारी नेताओं ने बीते दिनों आम सभा के दौरान सरकार के साथ ही कुछ मंत्रियों के खिलाफ कई तरह की बातें की थी। इस दौरान बाकायदा मंत्री राजेश धर्माणी का नाम लिया गया था। सूत्रों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं संगठन एवं सचिवालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा, महासचिव कमल किशोर शर्मा के साथ ही सचिवालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन, चालक संघ और पीए/पीएस एसोसिएशन से जुड़े नेताओं के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाया गया है।