Paonta Sahib: इंडियन पब्लिक स्कूल भुंगरनी में कुछ इस तरह मनाया गया गणतंत्र दिवस... ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: इंडियन पब्लिक स्कूल भुंगरनी में कुछ इस तरह मनाया गया गणतंत्र दिवस...
पाँवटा साहिब के भुंगरनी स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ पूर्व सैनिक संघ, पांवटा और शिलाई ब्लॉक के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। कार्यक्रम में छात्रों ने शानदार परेड प्रस्तुत की, जिसकी कमान कक्षा-4 के छात्र मक्ष ने संभाली। इसके बाद कक्षा-2 के छात्रों ने सामूहिक पीटी अभ्यास कर सभी को प्रोत्साहित किया।

शिक्षिका अफसाना मलिक और कक्षा-3 के छात्र वेदांश ने गणतंत्र दिवस से संबंधित विषय पर विचार प्रस्तुत किए। कक्षा-5 की छात्रा शिफा ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविता सुनाकर सभी में जोश भर दिया।
नर्सरी और जूनियर केजी के बच्चों ने "उड़ान" गीत पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। वहीं, सीनियर केजी के छात्रों ने "ए वतन" और "जय हो" गानों पर शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कक्षा-3 से 6 के बच्चों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी भांगड़ा और गिद्धा रहा, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। प्रधानाचार्या दीपा शर्मा और शिक्षकगणों ने सभी छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    