Sirmour: आईटीआई पास के लिए नौकरी का बड़ा अवसर, सैलरी 19500 और... ddnewsportal.com
Sirmour: आईटीआई पास के लिए नौकरी का बड़ा अवसर, सैलरी 19500 और...
जिला सिरमौर के मुख्यालय स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण नाहन के 16 दिसम्बर को बहुराष्ट्रीय कम्पनी BLUE STAR India Ltd के द्वारा कैंपस इन्टरव्यू का आयोजन होने जा रहा है, जिसमे कि ITI पास RtAc, Electrical, Fiter तथा अन्य व्यवसायों के छात्रों की आवश्यकता है। जिसमें कम्पनी द्वारा Operater को 19500 रूपये तथा Apprentice को 16000 रुपये प्रतिमाह दिये जाएगें। इसके अतिरिक्त uniform, Breakfast, Lunch कम्पनी के द्वारा free दिए जाएंगे।
संस्थान के प्रधानाचार्य अशरफ अली ने बताया कि ITI पास प्रशिक्षणार्थियों के लिए अपना भविष्य संवारने का उज्जवल मौका है। कुल 100 पदों पर भर्तियां होनी हैं। अत: ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षणार्थी इस मौके का लाभ उठाए।