Himachal News: पूर्व सीएम ने माना OPS का मुद्दा भाजपा की हार का कारण ddnewsportal.com
Himachal News: पूर्व सीएम ने माना OPS का मुद्दा भाजपा की हार का कारण
जयराम ठाकुर बोले; पार्टी हाईकमान निर्णय लेने के लिए थी अंतिम ऑथोरिटी, अकेले नही ले सकते थे फैसला
भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माना है कि हिमाचल में पार्टी की हार के पीछे OPS (ओल्ड पेंशन स्कीम) का मुद्दा रहा है। भाजपा ने भी इस मसले पर मंथन किया था लेकिन उस वक्त अकेले हिमाचल में इसको चुनावी वादे के रूप में अमलीजामा पहनाना उचित नहीं था। अंबाला में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि चूंकि पार्टी हाईकमान
किसी भी बारे में फैसला लेने के लिए अंतिम अथॉरिटी है तो वो अकेले हिमाचल के लिए इस बारे में फैसला नहीं ले सकते थे।
केंद्र में भाजपा के नौ साल होने पर पंचकमल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने माना कि ओपीएस महत्वपूर्ण मुद्दा है। पार्टी हाईकमान की तरफ से मामले पर कमेटी का गठन किया जा चुका है और इसको लेकर समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री रहते हार को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी ने कड़ी टक्कर दी और हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ये पार्टी की आंशिक वोटों के अंतर से हार रही।