Paonta Sahib: हैंडबॉल चैंपियन बालाओं का कोटड़ी व्यास स्कूल में जोरदार वेलकम, अंडर-14 और अंडर-19 में रही विनर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हैंडबॉल चैंपियन बालाओं का कोटड़ी व्यास स्कूल में जोरदार वेलकम, अंडर-14 और अंडर-19 में रही विनर
एसजीएफआई के तहत हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर की स्कूली अंडर-19 और अंडर-14 बालिकाओं की जिला स्तरीय प्रतियोगिता अकाल अकेडमी बड़ू साहब और माजरा में संपन्न हुई, जिसमें कोटडी व्यास स्कूल की हैंडबॉल गर्ल्स टीमे दोनो वर्गों में सिरमौर विजेता बनी। शहीद कमलकान्त मेमोरियल स्कूल कोटडी व्यास पहुंचने पर गर्म जोशी से दोनों टीमों का जोरदार स्वागत फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ स्कूल प्रशासन द्वारा किया
गया। स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर, लेक्चर चतर चौहान, सुशील शर्मा, ओम प्रकाश, राकेश कुमार, बलदेव सिंह, सोमनाथ, प्राइमरी स्टॉफ ने सभी विजेता खिलाड़ियों का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। रघुवीर चौहान और लेक्चर चतर चौहान ने बताया कि हमारी टीम ने जिला टूर्नामेंट मे सभी मैच एक तरफा
खेलते हुए सभी टीमों को जूनियर व सीनियर कैटेगरी में हराया है। इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है और विशेष बधाई उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी को है जिनके नेतृत्व, मार्गदर्शन व कोचिंग में यह बच्चे लगातार अपने खेल प्रदर्शन में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस उपलब्धि पर सभी स्कूल विद्यार्थियों में खुशी का माहौल था अंडर-19 कैप्टन स्नेहा व अंडर 14 कप्तान मनीषा ने कि बताया सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी टीमों
को एक तरफा मुकाबले में हराया इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है। कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से दोनों टीम जिला सिरमौर की विजेता का खिताब अपने नाम कर रही है। इसके लिए ये सभी खिलाड़ी उनके पैरेंट्स,स्कूल स्टाफ
स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मानसिंह व सभी सदस्य गण पंचायत प्रधान, व पंचयात सदस्य बच्चों के पेरेंट्स जिनके सहयोग से यह सब संभव हो पा रहा है उन सब का धन्यवाद व बधाई। आपके सहयोग से यह हैंडबॉल टीमे जिला सिरमौर की सिरमौर बनी हुई है।
एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह, सदस्य सुमन, सर्वजीत कौर, मुलक राज, राजकुमार, इजराना बेगम बी डी सी अध्यक्ष शशि बाला, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने भी इन खिलाड़ियों को उनके शारीरिक शिक्षक को इस उपलब्धि हेतु व सभी स्टाफ मेंबर और उनके पेरेंट्स को बधाई दी है व खिलाड़ियों कोआशीर्वाद दिया। पंचायत प्रधान ने कहा की कोटड़ी व्यास खेल का हब बन चुका है। मुझे गर्व है मेरी बेटियों पर जो लगातार 3 वर्षों से दोनों वर्गों में सिरमौर विजेता बनी हुई है।