Kafota: धनवीर पुंडीर को कफोटा काॅलेज पीटीए अध्यक्ष की कमान, नई कार्यकारिणी में इनको भी मिला स्थान... ddnewsportal.com

Kafota: धनवीर पुंडीर को कफोटा काॅलेज पीटीए अध्यक्ष की कमान, नई कार्यकारिणी में इनको भी मिला स्थान...  ddnewsportal.com

Kafota: धनवीर पुंडीर को कफोटा काॅलेज पीटीए अध्यक्ष की कमान, नई कार्यकारिणी में इनको भी मिला स्थान...

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा नागरिक उपमंडल के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया।

यह बैठक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें संयोजक प्रो. विक्रम सिंह ठाकुर सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सत्र 2025-26 के लिए नई PTA कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें प्रधान धनबीर पुंडीर को निर्वाचित किया गया। 
उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह चौहान, सह सचिव जितेंद्र सिंह, सलाहकार दाताराम शर्मा, सदस्य इंदिरा देवी एवं आत्मा राम को चुना गया। 

बैठक में महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति और संस्थान के समग्र विकास हेतु उपयोगी सुझाव भी प्रस्तुत किए गए।


प्राचार्य ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि PTA की सक्रिय भागीदारी से महाविद्यालय निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।