Paonta Sahib: नई सरकार आने पर नपेंगे अवैध खनन पर चुप्पी साधने वाले अधिकारी- प्रदीप ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नई सरकार आने पर नपेंगे अवैध खनन पर चुप्पी साधने वाले अधिकारी- प्रदीप ddnewsportal.com

Paonta Sahib: नई सरकार आने पर नपेंगे अवैध खनन पर चुप्पी साधने वाले अधिकारी

मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने भटरोग के क्रशर पर जा रहे अवैध खनन पर कार्रवाई न करने चेताये संबंधित विभाग

पाँवटा साहिब के अंतर्गत सतौन के भटरोग क्रेशर में चोरी का माल लेने पर क्रेसर मालिक के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले अधिकारी नई सरकार आने पर नपेंगे। यह बात सिरमौर जिला के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने जारी प्रेस ब्यान में कही है। उन्होंने कहा कि भटरोग स्थित एक क्रशर पर नदी से अवैध रूप से लाया जा रहा खनन मटेरियल खरीदा जा रहा है जो गैर कानूनी है। इसलिए उक्त क्रशर संचालक पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। यहां बड़े पैमाने पर चोरी का माल ढुलवाया जाता है। मजदूर नेता ने कहा कि उन्होने कई बार वन व खनन विभाग को लिखित रूप में भी शिकायत दी है, लेकिन संबंधित विभाग इस पर कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। जिसके चलते भटरोग क्रेशर से चोरी का माल लगातार ढोया जा रहा है।

उन्होने स्पष्ट तौर पर जिम्मेदार अधिकारियों को चेताया है कि वह लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करें अन्यथा हमारी सरकार के सीएम  बनते ही सभी लापरवाह अधिकारियों पूरा चिट्ठा सीएम पहुंचाया जाएगा और उन पर कार्यवाही करवाई जाएगी। क्योंकि पिछले 5 वर्षों से लगातार वह यह आवाज उठा रहा है लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी उनकी बातों को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अब सब्र का बांध टूट चुका है आने वाले समय में अधिकारी कान खोल कर सुन लें कि इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह चुप नहीं बैठेंगे।