Paonta Sahib: NH-07 के फुटपाथ पर कब्जों की सुध नही ले रहा विभाग- पैंशनर्ज ddnewsportal.com
Paonta Sahib: NH-07 के फुटपाथ पर कब्जों की सुध नही ले रहा विभाग, पैदल चलना हुआ मुश्किल: पैंशनर्ज
पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन पाँवटा साहिब की मासिक बैठक यहां के हाइड आऊट रेस्टोरेंट में अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग 07 के किनारे बने पैदल पथ (फुटपाथ) बनते ही उस पर अवैध कब्जा भी साथ ही हो रहा है। कोई अपनी दुकान का बोर्ड फुटपाथ पर रख रहा है, कोई वाहन खड़े कर रहा है तो किसी ने तो दुकाने खोलकर ही कब्जे कर लिये है। लेकिन संबंधित विभाग है कि कोई सुध नही ले रहा। इन अवैध कब्जों के
कारण पैदल चलने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामला मे प्रशासन को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।
इसके साथ ही शहर मे बन्दरों व कुत्तों की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है। वन अधिकारी पांवटा इस विषय में ठोस कार्रवाई करवायें। यमुना नदी में मन्दिर के साथ हर वर्ष डूबने की दुर्घटनाएं हर वर्ष हो रही हैं। अभी तीन बच्चों की डूबने से मृत्यु हुई है। सरकार इस विषय में ठोस कार्रवाई करे क्योंकि इस से तीर्थ स्थल पर यात्रियों के आने में बुरा असर पड़ सकता है। प्रदेश कार्यकारिणी को पैंन्शन के 128 माह में कम्यूटेशन को रोकने पर कार्रवाई करनी चाहिए।
बैठक में अध्यक्ष डाॅ विपन कालिया, टी पी सिंह, सुधा कालिया, प्रीतो देवी, जितेंद्र दत्त, विजय पाल चौधरी, पी सी शर्मा, जन एस सैनी, जवाहर सिंह पाल, लखबीर सिंह, बी एस नेगी, पी एन गुप्ता, सुन्दर लाल मेहता, वाई के जमवाल, एन डी सरीन, शान्ति स्वरूप गुप्ता, राकेश बेदी, सतपाल सिंह, मधुबाला बेदी आदि ने भाग लिया।