बद्रीपुर-गुम्मा एनएच यातायात के लिए बहाल- ddnewsportal.com
बद्रीपुर-गुम्मा एनएच यातायात के लिए बहाल
कच्ची ढांग पर ल्हासे गिरने से बंद हुआ था राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग, एसडीएम बोले; हर स्थिति से निपटने को तैयार, राजस्व विभाग की टीम मौके पर।
बद्रीपुर-गुम्मा एनएच पर कच्ची ढांग के भारी बारिश से सड़क मार्ग बंद हो गया था। यहां पर एनएच पर भारी ल्हासे गिर गये थे जिस कारण दोनो तरफ वाहन और लोग फंस गये थे। सूचना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एनएच को बहाल करवा दिया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात को
भारी बारिश हुई। जिससे बद्रीपुर से गुम्मा एनएच 15 किलोमीटर कच्ची ढांग और 21 किलोमीटर सतौन के पास बंद हो गया था। सूचना मिलते ही एसडीएम विवेक महाजन ने मौके पर मशीनरी भिजवाकर यातायात बहाल करवा दिया है। बताया जा रहा है कि यहां पर करीब एक घंटे एनएच बंद रहा।
मौके पर राजस्व विभाग की टीम मौजूद है। एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि एनएच बद्रीपुर-गुम्मा भारी बारिश से दो स्थानों पर बंद हो गया था जिसे आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रखी गई है।