Paonta Sahib: पावँटा साहिब में श्री रामचंद्र ने किया बाली का वध, रामलीला मंचन... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पावँटा साहिब में श्री रामचंद्र ने किया बाली का वध, रामलीला मंचन...
श्री रामनाट्य के क्लब बद्री नगर के महासचिव संदीप शर्मा ने बताया कि बद्री नगर में पहले नवरात्रि से श्री राम नाट्य क्लब (बद्रीपुर) स्थानीय कलाकारों के द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन कर रहा है। 27 सितंबर 2025 की शाम के आयोजन में श्रीराम द्वारा बाली के वध का दृश्य दिखाया गया। उसके पश्चात
हनुमान जी ने अशोकवाटिका में माता सीता की खोज की व माता सीता से मुलाकात की और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का संदेश दिया राम भक्तों ने इस दृश्य को बहुत सराहा व भगवान राम की लीला का आनंद।
क्लब के कार्यकारणी प्रधान हरीश चौधरी ने बताया कि राम नाट्य क्लब बद्रीनगर में सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन प्रसाद सेवकों द्वारा प्रसाद दिया जाता है।व प्रतियोगिता के माध्यम से ईनाम स्वरूप भगवान रामलल्ला की तस्वीर भेट स्वरूप दी जाती है।