निजी होटल में युवक का इस हालत में मिला शव ddnewsportal.com
निजी होटल में युवक का इस हालत में मिला शव
पुलिस जुटी जांच में, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले फिर...
हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी के एक निजी होटल में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। एसएचओ रोहिणी ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बिहार के एक 22 वर्षीय युवक जोकि उसी होटल में काम करता है, उसने रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंची जहां पर युवक
को होटल मालिक और होटल में काम करने वाले दूसरे वर्कर्ज द्वारा पहुंचाया गया था। अस्पताल पहुंचने के बाद डाॅक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ के मुताबिक पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें कुछ भी संदेहास्पद नहीं पाया गया। जांच मे पता चला है कि युवक पैसों को लेकर पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजन जो बिहार में रहते हैं, उनसे फोन पर बात हो गई है।