Operation Sindoor News: ऑपरेशन सिंदूर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्‍खू ने कहा कुछ ऐसा... ddnewsportal.com

Operation Sindoor News: ऑपरेशन सिंदूर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्‍खू ने कहा कुछ ऐसा...  ddnewsportal.com

Operation Sindoor News: ऑपरेशन सिंदूर पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्‍खू ने कहा कुछ ऐसा...

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक संचालित 'ऑप्रेशन सिंदूर' को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी और कहा कि हमें देश की सेनाओं पर गर्व है, जिन्होंने अदम्य साहस और अनुशासन का परिचय देते हुए यह ऑप्रेशन संपन्न किया। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के अभियानों की सफलता देश की सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का प्रतीक है और यह आम नागरिकों में विश्वास पैदा करती है।

वहीं मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन प्रबंधन, खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, संचार नैटवर्क की स्थिति, विद्युत आपूर्ति, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में सुरक्षा व आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा करें तथा किसी भी आपदा या संकट की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की जाएं और आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी आग्रह किया कि वे जनता से सीधे संवाद बनाए रखें और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी। बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चन्द शर्मा, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।