Himachal News: आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सीएम ने कही बड़ी बात ddnewsportal.com

Himachal News: आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सीएम ने कही बड़ी बात  ddnewsportal.com
फाइल फोटो: सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश।

Himachal News: आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सीएम ने कही बड़ी बात

फिलहाल अनुबंध तीन माह का बढ़ाया, जल्द जारी होगी अधिसूचना

आउटसोर्स कर्मचारियों का भविष्य फिलहाल अधर में ही है। भाजपा के बाद कांग्रेस सरकार भी इनके लिए ठोस नीति बनाने के काम को ढुलमुल रवैया नजर आ रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह आश्वासन जरूर दिया है कि स्वास्थ्य विभाग के उक्त कर्मियों को निकाला नही जाएगा। इसीलिए फिलहाल तीन माह का अनुबंध बढ़ाया गया है। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स के तहत रखे गए किसी भी कर्मचारियों को नहीं निकाला गया है। स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मी पहले की तरह आकर अपना काम शुरू करें। सीएम ने कहा कि इनका अनुबंध तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। यह भी कहा कि इसकी अधिसूचना एक से दो दिन में जारी हो जाएगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने सचिवालय में हिमाचल

प्रदेश स्वास्थ्य आउटसोर्स कर्मचारी यूनियन से मुलाकात के बाद यह बात कही। यूनियन के अध्यक्ष कमलजीत डोगरा ने इस बात की पुष्टि की है। आईजीएमसी शिमला और डीडीयू समेत पूरे प्रदेशभर में 1891 कर्मचारी सेवाएं देते हैं। इनमें स्टाफ नर्स, डाटा एंटी ऑपरेटर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अलावा अन्य श्रेणी के कर्मी शामिल हैं। 

31 मार्च को इनका अनुबंध खत्म होने के बाद कुछ जगहों पर कर्मचारियों ने काम छोड़ दिया या फिर कुछ को निकाल दिया गया। हालांकि, यूनियन इस मामले को लेकर सीएम से भी मिले थे, लेकिन इस बारे में चौदह दिन बीतने के बाद किसी तरह की अधिसूचना जारी नहीं हो पाई थी। लिहाजा, पूरे प्रदेश भर पचास के करीब लोग दोबारा सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की। हालांकि, सीएम के इस आश्वासन के बाद यूनियन अध्यक्ष कमलजीत सिंह डोगरा और आईजीएमसी कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन के अध्यक्ष सोहन लाल तुलिया ने उनका आभार जताया है।