Himachal News: पहली पहाड़ी फिल्म परिवार के सिरमौरी कलाकारों को शिमला में सम्मान, हिम सिने सोसायटी... ddnewsportal.com

Himachal News: पहली पहाड़ी फिल्म परिवार के सिरमौरी कलाकारों को शिमला में सम्मान, हिम सिने सोसायटी...
जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के युवाओं द्वारा बनाई गई पहली पहाड़ी फिल्म "परिवार" को शिमला मे सम्मानित किया गया है। शिमला में हिम सिने सोसाइटी एक सोंच द्वारा सम्मान समारोह 2024 25 आयोजित किया गया। जिसमें सिरमौर की पहली
पहाड़ी फिल्म "परिवार" के कलाकारों को सम्मानित किया गया तथा कलाकारों को प्रोत्साहन हेतु 21000 की राशि प्रदान की गई ताकि वह भविष्य में इसी तरह के संदेश समाज तक पहुंचा सके। हिम सिने सोसायटी एक सोंच समारोह 2024 25 में मुख्य अतिथि के रूप में राजकुमार वर्मा (अध्यक्ष साई इंजीनियरिंग फाउंडेशन) विशिष्ट अतिथि बीएस चौहान (सेवानिवृत्ति इंजीनियर इन चीफ) एवं मुख्य वक्ता के रूप में देशराज (वरिष्ठ अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय) हिम सीने सोसायटी के इस कार्यक्रम को
विश्व संवाद केंद्र सभागार नाभा में आयोजित किया गया जिसका मुख्य आकर्षण का केंद्र सिरमौर की पहली फिल्म "परिवार" थी। फ़िल्म के कलाकारों को सम्मानित किया गया। इन कलाकारों में विवेक शर्मा लेखक एवं निर्देशक अंशुल शर्मा, मनीष शर्मा, मानीत शर्मा, नवीन शर्मा, राजेश शास्त्री, करिश्मा शर्मा, रवीना शर्मा, नितिन शर्मा आदि को पहाड़ी फिल्म के बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।