Paonta Sahib: कोटड़ी ब्यास स्कूल की श्वेता का स्टेट हॉस्टल को हुआ चयन, पढ़ें काबिलियत... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी ब्यास स्कूल की श्वेता का स्टेट हॉस्टल को हुआ चयन, पढ़ें काबिलियत... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी ब्यास स्कूल की श्वेता का स्टेट हॉस्टल को हुआ चयन, पढ़ें काबिलियत...

पाँवटा साहिब की ग्राम पंचायत कोटड़ी ब्यास के प्रतिष्ठित विद्यालय शहीद कमल कांत  स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी ब्यास की छात्रा का स्टेट हॉस्टल के लिए चयन हुआ है। इस सिलेक्शन से स्कूल सहित क्षेत्र में खुशी है। स्कूल के पीईटी धर्मेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य हॉकी खेल छात्रावास के लिए हुए हॉकी ट्रायल में स्कूल की बहुत काबिल छात्रा श्वेता चौधरी ने  छात्रावास के लिए चयन होकर एक उपलब्धि प्राप्त की है। श्वेता पिछले साल हैडबाॅल व योग मे भी स्टेट खिलाड़ी रही है। श्वेता 7वीं क्लास की छात्रा है उसके पिता सुनील कुमार प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है माता सुमन कुमारी गृहिणी है। श्वेता के कोच शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी ने बताया

की श्वेता पढाई में भी अपनी क्लास में टॉप करती रही है। ऐसे ही खेलों के क्षेत्र में भी उसकी रुचि पढ़ाई के साथ-साथ थी। वह स्कूल में योग व हैंडबॉल राज्य खिलाड़ी रही है। कोच ने बताया उसे जो भी काम दे दिया जाता था उसे पूरी लगन से व जिम्मेवारी से करती थी। पिछले 1 साल से हॉकी की प्रैक्टिस में लगी हुई थी। अंत में हॉस्टल में चयन होकर अपनी मंजिल को पा लिया है। उसके चयन से उसके माता-पिता व परिवार व कोटडी व्यास में ख़ुशी का माहौल है। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व  पंचायत निकाय ने इस उपलब्धि हेतु श्वेता व उसके परिवार को व स्कूल शिक्षकों को बधाई दी है। पूर्व में प्रिंसिपल रहे अजय शर्मा ने भी श्वेता व उसके परिवार को व विशेष शारीरिक शिक्षा अध्यापक वह सभी स्टाफ व ग्राम वासियों को बधाई दी है। एसएमसी प्रधान मान सिंह ने बताया कि खेल के क्षेत्र में हमारे स्कूल एक पहचान राज्य स्तर से राष्ट्रीय पर बनाई गई है। इसके लिए मेरे स्कूल के कर्मठ अध्यापको का विशेष योगदान है वे बधाई के पात्र हैं। मान सिंह ने बताया बताया कि पिछले साल एक खिलाड़ी हॉकी स्टेट हॉस्टल सुंदरनगर के लिए सेलेक्ट हुआ था। विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुवीर चौहान, शिक्षक ओम प्रकाश, राकेश, मोहन, ज्योति कुमारी व बस्तीराम सिंगटा, नरेश कुमार, चतर चौहान ने इस उपलब्धि हेतु   श्वेता व उसके परिवार व को बधाई दी है।