HP Weather Update: हिमाचल के मैदानी इलाके भट्टी की तरह तपे, इस दिन से बरसेगी राहत की फुहार... ddnewsportal.com
HP Weather Update: हिमाचल के मैदानी इलाके भट्टी की तरह तपे, इस दिन से बरसेगी राहत की फुहार...
हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्र में गर्मी अपने प्रचंड रूप में आने लगी है। आलम ये है कि दिन में तेज धूप स्किन को जलाने लगी है। राज्य के ऊना, बीबीएन और सिरमौर के धोलाकुंआ और पाँवटा साहिब में पिछले तीन-चार दिन से पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। ऐसे में जहां कामकाजी लोगों
को तो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं स्कूली बच्चे भी भारी गर्मी से परेशान है। उधर यदि मौसम विभाग की मानें तो आगामी एक सप्ताह तक मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में और उछाल आएगा, लेकिन मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में वर्षा का दौर चलेगा। 17 मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में 21 मई तक वर्षा होने की संभावना है, जबकि 18 व 19 मई को गरजना के साथ बिजली चमकने व वर्षा होने की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा।