Paonta Sahib: एतिहासिक होली मेला शुरु, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, तीसरी आंख का भी पहरा, ये है पार्किंग स्थल... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एतिहासिक होली मेला शुरु, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, तीसरी आंख का भी पहरा, ये है पार्किंग स्थल...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: एतिहासिक होली मेला शुरु, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, तीसरी आंख का भी पहरा, ये है पार्किंग स्थल...

पाँवटा साहिब में होला मोहल्ला/होली मेले पर सिक्योरिटी टाइट रहेगी। एतिहासिक मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिये पांवटा पुलिस

ने कड़े प्रबंध किये हुए हैं। इस दौरान एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पाँवटा साहिब में मेले में व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक की।

इस दौरान डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने ने बताया कि मेले को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए

और मेले में कानून व्यवस्था सुचारु रूप से रखने के लिए पुलिस के 250 जवान तैयार है। मेले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के

लिये स्थानीय पुलिस बल सहित रिर्जव की बटालियने समैत जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस व होमगार्ड बल को तैनात किया

गया है। ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से तुरन्त निपटा जा सके। एसपी एन एस नेगी ने बताया कि मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिये अतिरिक्त पुलिस व होम गार्ड बल को मेले मे तैनात किया गया है। 

बता दें कि गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे जहां होला मोहल्ला बुधवार से शुरू हो गया है, जो 15 मार्च शनिवार तक चलेगा। वहीं

नगर परिषद पाँवटा साहिब द्वारा आयोजित होली मेला शुक्रवार 14 मार्च से शुरू हो गया जो 22 मार्च को विशाल दंगल के साथ सम्पन्न होगा। 

■ सेक्टर्स में बंटा मेला: 

हर वर्ष की भांति इस बार भी सुरक्षा चक्र सेक्टर में रखा गया है। पहले सेक्टर मे मेला स्थल, पुलिस थाना, गुरुद्वारा साहिब,

एसडीएम काम्प्लैक्स, नगर परिषद कार्यालय, यमुना घाट और सिविल अस्पताल को रखा गया है।


दूसरे सेक्टर मे गर्ल्स स्कूल से वाई प्वायंट, मेन बाजार, हाऊसिंग एरिया और बस स्टैंड को शामिल किया गया है। मेला स्थल पर

वॉच टावर लगाया गया है, जिस पर एक जवान हथियार से लैस होकर 24 घंटे डयूटी देगा। सुरक्षा की दृष्टि से मेला स्थल पर

विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी केमरे लगाए जा चुके है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए रिर्जव बटालियन धोलाकुंआ से भी जवान

बुलाए गए है। पांवटा उपमंडल के विभिन्न पुलिस थाना व चोकियों के जवान भी मेले मे अपनी सेवाएं देंगे। एसपी सिरमौर ने कहा की

मेले में ड्रोन केमरे भी संचालित होंगे ताकि आसमान से भी मेले पर नजर रखी जा सके। 

■ ये है पार्किंग स्थल:

तीर्थयात्रियों के लिए जो पार्किंग स्थल चिह्नित किये गये हैं उसमें देइजी साहिबा कॉम्प्लेक्स पार्किंग, एसवीएम स्कूल ग्राउंड पार्किंग एलएमवी वाहनों के लिये, डीएवी स्कूल ग्राउंड पार्किंग एलएमवी

वाहनों के लिये, प्रियांशी हॉस्पिटल के पास खुराना प्लाट एलएमवी वाहनों के लिये, बांगरण चौक पर दुग्गल पार्किंग एलएमवी वाहनों

के लिये, वाई पॉइंट नियर रोहिला आर्ट्स पार्किंग एलएमवी वाहनों के लिये तथा सब्जी मंडी पार्किंग बड़े वाहनों के लिए निर्धारित की गई है।