पाँवटा में चोरों के निशाने पर ऑटो स्पेयर पार्ट की दुकानें ddnewsportal.com
पाँवटा में चोरों के निशाने पर ऑटो स्पेयर पार्ट की दुकानें
एक रात में तोड़े दो दुकानों के ताले, इतनी नकदी पर हाथ साफ...
पाँवटा साहिब मे पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। कहीं दुपहिया वाहन बदमाशों के टार्गेट पर है तो कहीं दुकानों के ताले तोड़कर नकदी पर हाथ साफ किया जा रहा है। देहरादून पांवटा साहिब राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर भूपपुर के समीप शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां स्पेयर पार्ट की एक दुकान से बदमाश करीब 55 हजार नगदी पर हाथ साफ कर गए। जबकी, दूसरी दुकान का शटर तोड़ दिया। शिकायत मिलने पर पांवटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास व्यवसायिक संस्थानों के सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे है।
दरअसल, भुपपुर क्षेत्र में वाहन मरम्मत, ऑटोमोबाइल की अधिकतर दुकाने संचालित है। बुधवार देर रात को अज्ञात शातिर बदमाशों ने अनवर अली की स्पेयर पार्ट दुकान के शटर को उखाड़ कर भीतर प्रवेश किया। भीतर भी अलमारी तोड़ कर लॉकर को बाहर निकाल लिया। लॉकर को बाहर गली में लाकर करीब 55 हजार नगदी पर हाथ साफ कर लिया। अनवर अली का कहना है कि ज्यादार नगदी बैंक में जमा या घर ले जाते है। विगत दिन कुछ लोगों की पैमेंटे देनी थी। बैंक बाउचर भर कर नगदी अलमारी में रख थी। कार्य के चलते बैंक जाने में देरी हो गई। इसलिए गुरूवार सुबह जमा करवाने का सोच कर दुकान बंद कर घर चले गए। नगदी को साथ ले जाना भूल गए। सुबह देखा तो दुकान के शटर व अलमारी के सैफ के ताले टूटे मिले। बाहर गली में चोरों ने ले
जाकर चोरों ने लॉकर तोड़ कर नगदी उड़ा ली तथा बाकी दस्तावेज बिखेरे हुए थे। भूपपुर में ही महिमा मोटर के भी शटर तोड़ दिए थे।
लेकिन, स्टॉफ ने नगदी बैंक में जमा करवा दी थी। जिसके चलते शातिरों के हाथ कोई भी नगदी नही लगी। इसकी शिकायत पांवटा थाना में कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर आकर गहनता से जांच शुरु कर दी है। आसपास की दुकानों में लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले जा रहे है।
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मौके पर भेज दी गई थी। आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे है। शहर के दुकानदारों से संस्थान के बाहर व भीतरी तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा जा रहा है। जिससे इस तरह की वारदातों में शामिल आरोपियों को दबोचने में सहायता मिल सके। आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।