Sirmaur: कौशल परीक्षण में CCI राजबन का शानदार प्रदर्शन ddnewsportal.com
Sirmaur: कौशल परीक्षण में CCI राजबन का शानदार प्रदर्शन
पाँवटा साहिब में आयोजित हुआ खान सुरक्षा सप्ताह 2025-26 का स्किल/ट्रेड टेस्ट
माइन सेफ्टी वीक 2025-26 के तहत कौशल परीक्षण का आयोजन रविवार को भाटिया पैलेस, पांवटा साहिब में किया गया। यह कार्यक्रम खान सुरक्षा निदेशालय, गाजियाबाद और श्रीनगर क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न ट्रेड्स के लिए कौशल परीक्षण हुआ। जिसमें माइनिंग मेट, ब्लास्टर, डंपर ऑपरेटर, कंप्रेसर ऑपरेटर, ड्रिल ऑपरेटर, मैकेनिक/फिटर, फर्स्ट एडर और लोडर/एक्सकैवेटर ट्रेड्स शामिल रहे। सभी ट्रेड के पहले तीन स्थानों पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य खनन क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा और दक्षता को परखना था। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

सिरमौर क्षेत्र के नोडल अधिकारी आरपी तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम खनन कार्यों में सुरक्षा और कुशलता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद किया। माइन सेफ्टी वीक 2025-26 का यह आयोजन कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी कार्यकुशलता को प्रोत्साहित करने का प्रतीक बना। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संजीव नमोला निदेशक ख़ान सुरक्षा महानिदेशालय श्रीनगर क्षेत्र, सरित चंद्र भूवैज्ञानिक व खनन अधिकारी जिला सिरमौर, नोडल अधिकारी आर पी तिवारी, मामराज ठाकुर ख़ान मालिक और पी के सिंह माइनिंग हेड सीसीआई सहित ख़ान मलिक सुनील गोयल, हरि ओम गोयल, दीपक चावला, रोहित ठाकुर, ख़ान प्रबंधक अशोक छाबड़ा, डी के सिन्हा, आर वी सिंह, श्रीनिवास पांडे, आर सी मलिक आदि भी मौजूद रहे।

ये रहे अव्वल:
माइनिंग मेट में सीसीआई राजबन के नागेंद्र सिंह, ब्लास्टर मे संगड़ाह वालिया माइन के पूरण चंद, डंपर ऑपरेटर मे संगड़ाह वालिया माइन के सुभाष, कंप्रेसर ऑपरेटर में सीसीआई राजबन के दीपचंद, ड्रिल ऑपरेटर में सीसीआई राजबन के ऋषि कपूर, मैकेनिक/फिटर में भी सीसीआई राजबन के गौरी शंकर गुप्ता, फर्स्ट एडर में वालिया माइन के वेद प्रकाश, और लोडर/एक्सकैवेटर मे सीसीआई राजबन के सुनील कुमार प्रथम स्थान पर रहे। सभी श्रेणियों में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।