Paonta Sahib: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी दिवस की धूम, हुए ये विभिन्न इवेंट्स... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी दिवस की धूम, हुए ये विभिन्न इवेंट्स...
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब में एनसीसी दिवस-2025 बड़े उत्साह, अनुशासन और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी (एसडब्ल्यू एवं एसडी) विंग की ओर से 17 से 21 नवंबर, 2025 तक विविध विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें कैडेट्स ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी, सशस्त्र बलों और राष्ट्रीय नेताओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, “नशे को ना कहें, जीवन को हाँ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता, “एनसीसी के माध्यम से महिला सशक्तिकरण” विषय पर डिजिटल पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, “एक एनसीसी कैडेट के जीवन का एक दिन” विषय पर रील निर्माण प्रतियोगिता तथा “स्वयंपूर्व सेवा” और “एकता एवं अनुशासन—एनसीसी सदा” विषयों पर नारा लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में सीपीएल योगिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कैडेट अक्षिता तोमर और कैडेट पायल ठाकुर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता में कैडेट अर्पित प्रथम और सीपीएल श्रुति द्वितीय रहीं। रील निर्माण प्रतियोगिता में अंडर ऑफिसर अधित पाठक प्रथम तथा कैडेट अक्षिता शर्मा द्वितीय रहीं। नारा लेखन प्रतियोगिता में कैडेट प्रिया, कैडेट प्रीति और कैडेट हृतिक ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों ही विंगों—एसडब्ल्यू और एसडी—के कैडेट्स ने जोरदार उत्साह और अनुशासन के साथ प्रतियोगिताओं में भागीदारी दर्ज की।

प्रतियोगिताओं का समापन 22 नवंबर, 2025 को एनसीसी दिवस 2025 के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसका विषय “भारतीय संस्कृति और मूल्यों की झलकियाँ” रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कैडेट कृतिका राणा द्वारा सरस्वती वंदना पर आकर्षक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति से हुआ। इसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेट्स ने देश के विविध प्रांतों की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हुए गुजराती गरबा, हरियाणवी नृत्य, पंजाबी गिद्धा, दक्षिण भारतीय शास्त्रीय नृत्य तथा पहाड़ी नाटी जैसी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कैडेट लक्षय ने “माये नी मेरिये” गीत पर अपनी भावपूर्ण गिटार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स द्वारा गर्वपूर्वक एनसीसी गीत “हम सब भारतीय हैं” का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें उपस्थित दर्शकों ने भी उत्साहपूर्वक स्वर मिलाया। कार्यक्रम का संचालन सीपीएल श्रुति, सीपीएल योगिता, कैडेट पलक और कैडेट दिव्या ने अत्यंत कुशलता से किया तथा पूरे समय दर्शकों का उत्साह बनाए रखा।

मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश चौहान ने एनसीसी की एसडब्ल्यू और एसडी दोनों विंगों के कैडेट्स के जोश और अनुशासन की सराहना की तथा एनसीसी की इंचार्ज एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. पूजा भाटी और सीटीओ प्रो. संदीप शर्मा को आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने एनसीसी कैडेट के रूप में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए बताया कि एनसीसी ने उन्हें जीवन में अनुशासन, समय-प्रबंधन और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को सीखने में सहायता की। उन्होंने कैडेट्स को प्रेरित किया कि वे एनसीसी द्वारा प्रदान किए जाने वाले अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएँ और स्वयं को एक अनुशासित एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करें।

कार्यक्रम में प्रो. सुलक्षणा शर्मा, प्रो. विम्मी रानी, डॉ. मनदीप गांधी, डॉ. दीपाली भंडारी, प्रो. अनीता जोशी, डॉ. किरण बाला, प्रो. उषा जोशी, प्रो. तनु चंदेल, गुलाब सिंह मांटा सहित अन्य शिक्षण एवं अशिक्षण स्टाफ सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।