यहां आंगनवाड़ी भर्ती के चयन पर उठे सवाल- ddnewsportal.com
यहां आंगनवाड़ी भर्ती के चयन पर उठे सवाल
शिकायत के साथ साथ सीडीपीओ कार्यालय के बाहर बैठे ग्रामीण। कहा; पंचायत के अन्य गांव की अभ्यर्थी का कर दिया चयन।
हाल ही मे पांवटा साहिब उपमंडल मे हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के परिणाम के बाद चयन पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। यहां के अजौली पंचायत मे सहायिका के पद पर चयन को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने एतराज जताया है। इस बाबत राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में अजोली गावँ के लोगों ने धांधली के आरोप लगाए हैं। दरअसल, उपमंडल पांवटा साहिब के अजोली पंचायत में अजोली गांव में आंगनवाड़ी सहायिका के लिए रिक्त पद के लिए साक्षत्कार हुए थे। जिसका सहायिका के लिए चयन हुआ है उसे कुछ स्थानीय लोग गलत तरीके से चयनित करने की बात कह रहे है। इसी मामले को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा और उसके
बाद सीडीपीओ कार्यालय पांवटा साहिब के बाहर धरना दिया। लोगों का आरोप है कि अजौली पंचायत में बाहर के गांव की महिला को नौकरी पर रख दिया गया है, जबकि अजौली पंचायत की 14 महिलाएं यहां पर इंटरव्यू देने आई थी। मगर उनमें से एक को भी चुना नही गया। हालांकि यहां आए लोगों ने बताया कि आज तो उन्होंने केवल सीडीपीओ कार्यालय के बाहर धरना दिया है, यदि इस मामले की सही से जांच न की गई तो सोमवार से ये लोग भूख हड़ताल पर बैठ सकते हैं। उधर, सीडीपीओ से संपर्क नही हो पाया। यदि उनका कोई पक्ष आता है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।