पुलिस की एसआईयु टीम से ही कर डाली चार लाख रूपये की मांग ddnewsportal.com

पुलिस की एसआईयु टीम से ही कर डाली चार लाख रूपये की मांग ddnewsportal.com
फोटो: साभार गूगल।

पुलिस की एसआईयु टीम से ही कर डाली चार लाख रूपये की मांग 

हिमाचल प्रदेश के इस जिले में सामने आया हैरान करने वाला मामला, फिर यूं बिछा जाल...

हिमाचल प्रदेश में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमे कुछ लोगों पर पुलिस की एसआईयु टीम से पैसे मांगे गये। रिज्य के जिला कुल्लू पुलिस के विशेष जांच दल (SIU) से चार लाख रुपये की मांग करने पर पिता, पुत्र सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान मनाली तहसील के तहत शलीण गांव निवासी खीम राम व सतीश कुमार और क्लाथ निवासी सुशील शर्मा के रूप में हुई है। खीम राम के बेटे सतीश कुमार ने 29 मई को एसआईयू से कहा कि वह एक चिट्टा तस्कर को पकड़वाना चाहता है। सतीश 30 मई को एसआईयू का 50 हजार रुपये का मोबाइल फोन लेकर गायब हो गया। बाद में पता चला कि वह खुद चिट्टे के सेवन का आदी थी। एसआईयू ने उसके पिता खीम राम से संपर्क कर सतीश का पता चलने पर सूचित करने को कहा। खीम राम, सतीश व सुशील ने एसआइयू के खिलाफ षड्यंत्र रचा। सतीश कहीं छुप गया। उसके पिता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की कि उनके बेटे को तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस ले गई थी। उस दिन से उनका बेटा गायब है जिसकी तलाश की जाए।


पुलिस लगातार सतीश को तलाश करती रही मगर उसका पता नहीं चल पाया। खीम राम व सुशील ने एसआइयू से संपर्क कर पांच लाख रुपये इस शर्त पर मांगे कि पैसे मिलने पर वे उच्च न्यायालय से याचिका वापस ले लेंगे। यह रकम बाद में चार लाख रुपये तय हुई। एसआइयू ने इस संबंध में पुलिस थाना मनाली में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपितों को पकडऩे की योजना तैयार की। मनाली के क्लाथ में शुक्रवार को चार लाख रुपये लेने के लिए खीम राम व सतीश शर्मा गए। क्लाथ के कपिल मुनि मंदिर के बगीचे में पैसे देने की बात तय हुई थी। कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने आरोपितों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और खीम राम व सुशील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सतीश कुमार को थोड़ी दूरी पर छुपाया गया था जिसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस अधीक्षक, कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने सूझबूझ से मामला सुलझाया है। आरोपितों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।