Private Bus SRT News: निजि बस ऑपरेटर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार, SRT को लेकर... ddnewsportal.com

Private Bus SRT News: निजि बस ऑपरेटर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार, SRT को लेकर...  ddnewsportal.com

Private Bus SRT News: निजि बस ऑपरेटर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार, SRT को लेकर आरटीओ को ये सख्त निर्देश...

हिमाचल प्रदेश में निजी बस ऑपरेटर्स पर सरकार शिकंजा कसने की तैयारी में हैं। यदि किसी ऑपरेटर ने समय पर स्पेशल रोड टैक्स की अदायगी नहीं की है तो आप पर एक्शन हो सकता है। परिवहन महकमे ने सभी आरटीओ को निर्देश जारी किए हैं कि वो ऐसे प्राइवेट ऑपरेटरों से एसआरटी की वसूली करें, जो समय पर इसका भुगतान नहीं कर रहे हैं। इनकी पूरी डिटेल मांगी गई है और 28 अक्तूबर को इस संबंध में आरटीओ के साथ बैठक की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिवहन निदेशक डीसी नेगी आरटीओ की बैठक लेंगे और उनसे सूचना ली जाएगी कि उनके एरिया में कितना एसआरटीसी बचा हुआ है, जो कब से लंबित पड़ा है। इसकी विस्तृत सूचना मांगी गई है और विशेष मुहिम के तहत आरटीओ द्वारा कितनी राशि वसूल की गई है इसके बारे में भी पूछा गया है। लगभग 20 करोड़ रुपए तक का एसआरटी अभी सरकार को वसूल करना है जो प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने नहीं दिया है। इसमें पिछली तिमाही और वर्तमान तिमाही का पैसा है।


तीन महीनों का एसआरटी एक साथ जमा करना होता है। मगर बहुत्तेरे ऐसे आपरेटर हैं, जिन्होंने अभी तक जुलाई, अगस्त व सितंबर महीने का एसआरटी नहीं भरा है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों से अप्रैल महीने से इसकी उगाही होनी शेष है जो कि किस्तों में पैसा दे रहे हैं। परिवहन विभाग पर भी टैक्स का पैसा जुटाने का दवाब है। क्योंकि यहां से स्टेट रोड टैक्स का पैसा सीधे सरकार के खाते में जाता है लिहाजा उसकी उगाही समय पर नहीं होने से सरकार को इसका नुकसान होता है। इस वजह से सभी आरटीओ को विशेष निर्देश हैं कि वह पुरानी उगाही को जल्द से जल्द सुनिश्चित करें और जो प्राइवेट बस ऑपरेटर समय पर एसआरटी नहीं भर रहा है उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई को कहा गया है।

■ भुगतान न करने पर जब्त होंगे वाहन-

परिवहन निदेशक डीसी नेगी ने बताया कि सभी आरटीओ को एसआरटी की उगाही को कहा गया है। वह नोटिस दे रहे हैं और नोटिस के बाद भी यदि कोई ऑपरेटर अपना भुगतान नहीं करता है, तो उसके वाहन को जब्त कर दिया जाएगा। दवाब बनने के बाद उगाही का क्रम शुरू भी हो चुका है।