HP Budget Session-2025: रीना कश्यप ने खाली पदों को लेकर पूछा सवाल तो शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब... ddnewsportal.com

HP Budget Session-2025: रीना कश्यप ने खाली पदों को लेकर पूछा सवाल तो शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब...  ddnewsportal.com

HP Budget Session-2025: रीना कश्यप ने खाली पदों को लेकर पूछा सवाल तो शिक्षा मंत्री ने दिया ये जवाब...

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान सिरमौर जिले के पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने शिक्षण संस्थानों में खाली पड़े पदों को लेकर सवाल उठाया। जिस पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ज आब देते हुए बताया कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अगले महीने प्रवक्ताओं के 550 पद भर दिए जाएंगे। भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। 


भाजपा विधायक रीना कश्यप के प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राथमिकता पर जनजातीय क्षेत्रों में स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद भरे जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि 336 प्रिंसिपलों को पदोन्नत किया गया है। शिक्षा विभाग में पीजीटी के 700 पद भरने की प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले पीजीटी हिंदी एवं फिजिक्स के प्रवक्ताओं को नियुक्ति दी जा चुकी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने पीजीटी के केवल 511 पद भरे थे, जबकि कांग्रेस ने सरकार बनने के पहले ही साल 700 पद भरने की मंजूरी दे दी थी। 

उन्होंने विधायक रीना कश्यप के प्रश्न के उत्तर में कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जदोल टपरोली में 11 पद भरे गए हैं और 7 रिक्त हैं। प्रधानाचार्य का रिक्त पद भी पहले ही भर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बरोग में लिपिक का पद सृजित नहीं है। जल्द ही स्कूल में लिपिक की तैनाती की जाएगी। सेवादार या सह चौकीदार का एक पद सृजित है। यह पद भरा जाना है।